Heavy Rain In Telangana: इन दिनों देश के कई राज्यों में मानसून (Monsoon) का कहर बरसते देखा जा रहा है. जिसके कारण राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण नदियां उफान पर हैं वहीं कुछ जगहों पर घरों में पानी घुसने के बाद बाढ़ (Flood) के खतरे को देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया जा रहा है.
तेंलगाना में लगातार हो रही भारी बारिश के बाद मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य जारी रखने के निर्देश दिए हैं. यह निर्देश राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर नदियों के उफान पर होने की स्थिति को देखते हुए दिए गए हैं. जिससे कि आने वाले समय किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान से बचाव हो सके.
सीएम केसीआर ने जारी किए निर्देश
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अधिकारियों को सभी विभागों के साथ सामांजस्य से काम करने के निर्देश दिए हैं. जिससे कि भारी बाढ़ से होने वाले जान-माल के नुकसान को कम से कम किया जा सके. बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रगति भवन में बारिश और बाढ़ की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक भी की है. दो दिनों तक समीक्षा कर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
बाढ़ की स्थिति पर हुई समीक्षा बैठक
बताया जा रहा है कि बुधवार को हुई बैठक में सीएम के चंद्रशेखर राव ने तकरीबन छह घंटे तक बाढ़ की स्थिति और बचाव के उपायों की समीक्षा करने के बाद अधिकारियों को उचित आदेश जारी किये. सीएम केसीआर ने बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए उठाए गए कार्यों की जानकारी ली है.
बता दें कि बाढ़ का पानी सबसे ज्यादा मात्रा में कदेम परियोजना (Kadem Project) के क्षेत्र में बह रहा है. जिसे देखते हुए अधिकारियों ने कदेम परियोजना के निचले हिस्से में पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ (Flood) से प्रभावित 12 गांवों को खाली करा लिया है और गांव में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. इसके साथ ही सीएम केसीआर (Chief Minister K Chandrasekhar Rao) ने स्थानीय मंत्री इंद्रकरण रेड्डी (Minister Indrakaran Reddy) से बातचीत कर सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के आदेश दिए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Transfer Posting Row: तबादलों के बहाने मनमानी करने वाले अफसरों पर एक्शन की तैयारी में सीएम योगी!