Telangana: आदिवासियों के हमले में वन अधिकारी की मौत, CM केसीआर ने की 50 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
Telangana News: ये पूरी घटना मंगलवार को घटित हुई थी. ये घटना उस समय हुई जब वन रेंज अधिकारी श्रीनिवास राव ने पोडु भूमि पर वन विभाग की ओर से किए गए पौधरोपण की रक्षा की करने की कोशिश की.
Telangana Forest Officer Killed: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (CM KCR) ने भद्राद्री कोठागुडेम जिले में आदिवासियों के हमले में वन रेंज अधिकारी श्रीनिवास राव की मौत पर शोक जताया है. सीएम केसीआर ने हमले में मारे गए अधिकारी के परिवार के लिए 50 लाख रुपये का मुआवजा (Compensation) देने की घोषणा की. मृतक अधिकारी पर मंगलवार (22 नवंबर) को आदिवासियों ने चाकुओं से उस समय हमला किया, जब उन्होंने चंद्रगोंडा मंडल के बेंदलापाडु गांव में वृक्षारोपण को काटने से रोकने की कोशिश की थी. हमले के बाद खम्मम अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सीएम KCR ने एफआरओ श्रीनिवास राव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. सीएम केसीआर ने पुलिस महानिदेशक महेंद्र रेड्डी को कानूनी कार्रवाई करने का आदेश दिया ताकि दोषियों को दंडित किया जा सके. सीएम ने मृतक एफआरओ के परिवार को 50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है. उन्होंने करुण्य योजना के तहत पात्र परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का भी आदेश दिया.
CM केसीआर ने अधिकारियों के दिए निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि मारे गए एफआरओ के परिवार को हर महीने उनका वेतन और रिटायरमेंट की आयु के बाद पेंशन मिले. सीएम केसीआर ने आगे साफ किया कि ड्यूटी कर रहे सरकारी कर्मचारियों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. इसके अलावा सीएम केसीआर ने राज्य के मुख्य सचिव को एफआरओ के राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
आदिवासियों के हमले में गई अधिकारी की जान
दरअसल, ये पूरी घटना मंगलवार को घटित हुई थी. ये घटना उस समय हुई जब वन रेंज अधिकारी श्रीनिवास राव ने पोडु भूमि पर वन विभाग की ओर से किए गए पौधरोपण की रक्षा की करने की कोशिश की. गुट्टिकोया जनजाति के आदिवासी पोडु भूमि पर अपने अधिकार का दावा करते आए हैं. इसलिए जब वन अधिकारी ने आदिवासियों को वन विभाग की ओर से किए गए पौधरोपण की रक्षा करने की कोशिश की तो आदिवासियों ने उनपर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गये और इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ेंः-
Shraddha Murder Case: पुलिस की गिरफ्त में भी कुछ ऐसा है आफताब का हाव-भाव, सामने आया ये वीडियो