महबूबनगर, तेलंगाना: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर माता के मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है. कन्यका परमेश्वरी देवी मां की भक्ति में लोग रुपये, सोना, चांदी जैसे तरह तरह की चीजें चढ़ावे के तौर पर देते हैं. नवरात्रि के अवसर पर इन रुपयों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया है.


इस साल भी तेलंगाना के महबूबनगर जिला केंद्र स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिर में नवरात्रि के पांचवे दिन माता को महालक्ष्मी देवी के रूप में सजाया गया, इस दौरान माता को और माता के मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 4,44,44,444 रुपयों (4 करोड़ 44 लाख 44 हजार 444 रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया.


मंदिर में देवी माता की मूर्ति को और मंदिर की दीवारों को नए करेंसी से सजाया गया, मंदिर की दीवार पर लटकटे नए नए करेंसी नोटों से मंदिर परिसर की छटा देखते ही बन रही है.


इसी तरह आंध्र प्रदेश के नेल्लूर जिले में भी कन्यका परमेश्वरी देवी मंदिर में नए करेंसी नोटों और सोना, चांदी से भव्य रूप से सजाया गया. नवरात्रि और दुर्गा पूजा के अवसर पर नेल्लूर शहर के स्टोन हाउस पेटा इलाके में स्थित कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिर में माता को धनलक्ष्मी के रूप में सजाया गया. 


इस दौरान माता को और माता के मंदिर को चढ़ावे के रूप में मिली नए करेंसी नोटों के 5.16 करोड़ रुपयों (5 करोड़ 16 लाख रुपयों) से भव्य रूप से सजाया गया, जिसमें 2000रु, 500रु, 200रु, 100रु, 50रु, 10रु के नए करेंसी नोट हैं. इन नोटों से सुंदर सुंदर  फूल बनाये गए, माला बनाया गया और माता को सजाया गया, साथ में मंदिर के दीवारों में लटकाए गए.


कन्यका परमेश्वरी देवी की मंदिरों की सजावट देखने वाले लोग इसकी भव्यता देखकर दंग रह जा रहे हैं. दरअसल, यहां मंदिर में हर साल लाखों रुपयों का चढ़ावा होता है और इन रुपयों से मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया जाता है.


यह भी पढ़ें-


महबूबा बोलीं- ‘खान’ सरनेम की वजह से आर्यन बना निशाना, वकीलों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से की शिकायत


Lakhimpur Kheri: हिंसा में मारे गए किसानों के लिये ‘अंतिम अरदास’ आज, लखीमपुर खीरी जाएंगी प्रियंका गांधी