हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब निजी अस्पतालों और लैब्स में कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री ने प्रगति भवन में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोरोना और अन्य मुद्दों पर समीक्षा बैठक करने के बाद यह फैसला लिया.


राज्य में अब निजी अस्पतालों और लैब्स को कोरोना टेस्टिंग व इलाज की अनुमति दे दी गई है. सरकार ने इसके लिए शुल्क और गाइडलाइन्स भी जारी कर दी है.


सरकार ने सख्त शब्दों में कहा है कि सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइंस के मुताबिक ही प्राइवेट अस्पताल और लैब चार्ज कर सकते हैं. इससे ज्यादा चार्ज करने पर अस्पताल या लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


सरकार ने जो शुल्क फिक्स किया है उसके मुताबिक प्राइवेट लैब टेस्टिंग का 2200 रुपए ही लेे सकते हैं. 4000 रुपये आइसोलेशन का वहीं 7500 रुपये बिना आईसीयू या वेंटिलेटर वाले कमरे का. वेंटिलेटर के साथ बेड का 9000 रुपये ही अब लेे पाएंगे. इससे ज्यादा चार्ज करने पर सरकार सख़्त कारवाही करेगी.


दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए और सख्त हुए नियम, उल्लंघन करने पर देना होगा जुर्माना