नई दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. तेलंगाना विधानसभा और विधान परिषद में पुलवामा हमले पर एक निंदा प्रस्ताव पास किया गया और शहीदों के परिवारों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गई.


तेलंगाना विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों ने सीआरपीएफ के शहीद होने वाले 40 जवानों के सम्मान में दो मिनट का मौन भी रखा. पुलवामा हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है. भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, पाकिस्तान एक बार फिर झूठ बोलते हुए कहा है कि इस घटना के पीछे पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है.





भारत ने इस घटना के बाद पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरा है. पाकिस्तान से भारत ने मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) का दर्जा भी छीन लिया है. पाकिस्तान से आयात होने वाले सामान पर अब 200 प्रतिशत टैक्स कर दिया गया है. इससे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ने की संभावना है.


यह भी पढ़ें-


27 फरवरी को दिल्ली में बैठक करेंगे विपक्षी दल, बीजेपी को हराने के लिए बनाएंगे रणनीति

दक्षिण कोरिया: पीएम मोदी को मिला 2018 का सियोल शांति पुरस्कार

देखें वीडियो-