Telangana Governor Slammed KCR Government: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन (Telangana Governor Tamilisai Soundararajan) ने राज्य सरकार द्वारा उन्हें अपमानित करने और प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का गंभीर आरोप लगया है. राज्यपाल तमिलिसाई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (CM K Chandrasekhar Rao) के नेतृत्व वाली टीआरएस सरकार (TRS Goverment) पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में लिखा जाएगा कि कैसे एक महिला राज्यपाल के साथ भेदभाव किया गया. राज्यपाल ने केसीआर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें ध्वजारोहण और अभिभाषण देने से वंचित किया गया.


यही नहीं राज्यपाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि अब वह जहां भी जाती हैं बतौर राज्यपाल प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाता. उन्होंने कहा वह जब भी जिलों का दौरा करती हैं तो एसपी, कलेक्टर वहां नहीं पहुंचते हैं और प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वे किससे निर्देश ले रहे हैं और नहीं आ रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.


राज्यपाल ऑफिस की अनदेखी का लगाया आरोप


उन्होंने केसीआर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब एक शीर्ष निर्वाचित प्रतिनिधि मेरे द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रहा है तो उसके कार्यालय को कम से कम हमें सूचित करना चाहिए. उन्होंने कहा कि उचित प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए, क्योंकि ये बातें तेलंगाना के इतिहास में लिखी जाएंगी. उन्होंने प्रशासन पर राज्यपाल दफ्तर की इज्जत करने की हिदायत दी. 


बता दें कि तमिलिसाई सुंदरराजन पिछले तीन साल से तेलंगाना की राज्यपाल के पद पर आसीन हैं. तेलंगाना राजभवन में आज उनके कार्यकाल के चौथे वर्ष की शुरुआत के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें राज्यपाल सुंदरराजन ने शिरकत की और बीते तीन साल के कार्यकाल के दौरान उनके अनुभवों को साझा किया. इस दौरान राज्यपाल ने मुख्यमंत्री केसीआर सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि राज्यपाल कार्यालय को अपमानित किया गया. उन्होंने 75वें स्वतंत्रता दिवस को याद करते हुए कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि राज्यपाल को तिरंगा फहराने की अनुमति नहीं दी गई. 


केसीआर ने केंद्र से संबंध किए खराब


राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन ने मुख्यमंत्री केसीआर पर केंद्र सरकार से अपने संबंध खराब करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले दक्षिण क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर एक बैठक हुई थी, जिसमें उन्होंने बतौर पुडुचैरी के उपराज्यपाल के रूप में भाग लिया था. उन्होंने बताया कि इस बैठक में 75 फीसदी मुद्दें तेलंगाना और आंध्रप्रदेश से संबंधित थे. सभी मुख्यमंत्री इस बैठक में शामिल थे, लेकिन केसीआर इस बैठक में शामिल नहीं हुए. उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई बैठक बुलाते हैं तो केसीआर को क्या समस्या है? उस समय आप (केसीआर) उस अवसर का उपयोग क्यों नहीं कर रहे हैं, इसलिए केंद्र सरकार के साथ आपके संबंध अच्छे होने चाहिए.


तेलंगाना के अस्पतालों की स्थिति खराब


राज्यपाल ने तेलंगाना सरकार की स्वास्थ्य सेवाओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकारी असपतालों की हालत वास्तव में बहुत खराब है. उन्होंने कहा कि हालत यह है कि एक सरकारी अस्पताल के निदेशक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. राज्य के नेता इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में ही भर्ती हो रहे हैं. उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अगर नेता अपना काम ईमानदारी के साथ कर रहे हैं तो फिर लोग अपनी समस्या लेकर उनके पास क्यों आ रहे हैं. 


इसे भी पढ़ेंः-


Watch: दुश्मनों के विमान-हेलिकॉप्टर और ड्रोन चुटकियों में होंगे ध्वस्त, भारत की QRSAM मिसाइल का सेना ने किया सफल परीक्षण


Bihar Politics: इन चार फोटो के साथ प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला तीखा हमला, फिर डिलीट किया ट्वीट