Telangana: तेलंगाना के राज्यपाल ने कहा- इमारतें बनाना महत्वपूर्ण नहीं, जितना राष्ट्र का निर्माण है जरूरी
Telangana Politics: गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से उन्हें भाषण नहीं दिए जाने पर राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ा. राज्यपाल ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.
CM Not Reach In Republic Day Program: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekar Rao) और राज्यपाल तमिलिसाई साउंडराजन (Tamilisai Soundararajan) के बीच संबंध और तनावपूर्ण हो गए है, जिस कारण गणतंत्र दिवस के मौके पर कोई भी सार्वजनिक समारोह नहीं हुआ. हालांकि राव ने हाईकोर्ट के आदेशों का पालन किया और सुनिश्चित किया कि गुरुवार को राजभवन में आधिकारिक गणतंत्र दिवस परेड हो, लेकिन वह ध्वजारोहण के लिए नहीं आए और न ही अपने किसी कैबिनेट सहयोगी को इस आयोजन के लिए भेजा.
KCR ने इस आयोजन के लिए केवल अपनी नवनियुक्त मुख्य सचिव शांति कुमारी को ही भेजा था. इसके बाद उन्होंने शाम को राजभवन "एट होम" कार्यक्रम में भी भाग नहीं लिया. जबकि राजभवन में भाजपा के नेताओं ने भाग लिया था. यह लगातार तीसरा साल है जब तेलंगाना के मुख्यमंत्री आधिकारिक गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं हुए. सरकार ने 2021 और 2022 में पारंपरिक पुलिस परेड और राज्यपाल के भाषण नहीं करने के लिए कोविड-19 प्रतिबंधों का हवाला दिया था. जानकारी के मुताबिक गणतंत्र दिवस पर परेड आखिरी बार परेड ग्राउंड पारंपरिक स्थल 2019 में आयोजित की गई थी.
'राष्ट्र का निर्माण है जरूरी'
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य सरकार से उन्हें भाषण नहीं दिए जाने पर राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ा. राज्यपाल ने भाषण में राज्य सरकार पर हमला बोला, वहीं दूसरी ओर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य राज्य में संवैधानिक भावना का उल्लंघन किया जा रहा है. राज्यपाल ने बीआर अंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि इमारतें बनाना महत्वपूर्ण नहीं है, जितना राष्ट्र का निर्माण जरूरी है.
उन्होंने कहा कि केवल कुछ लोगों के पास फार्म हाउस नहीं होने चाहिए बल्कि राज्य के सभी किसानों के पास खेत और घर होने चाहिए.राज्यपाल 17 फरवरी को हैदराबाद में बने नए सचिवालय भवन का उद्घाटन करने के लिए केसीआर के विपक्षी नेताओं के एक मेजबान को आमंत्रित करने का जिक्र कर रही थीं.
यह भी पढ़ें