Telangana News: पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी करने के मामले में जेल में बंद बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को तेलंगाना हाई कोर्ट ने शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने बुधवार को बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह को बड़ी राहत दी. कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद टी राजा सिंह को रैलियां और प्रेस मीट नहीं करने की शर्तों के साथ रिहा करने का आदेश दिया है. पुलिस ने टी राजा सिंह के खिलाफ पीडी एक्ट के तहत कार्रवाई की थी. इसके बाद टी राजा सिंह ने ट्वीट किया है.
अपने ट्वीट में टी राजा सिंह ने लिखा है कि धर्म की विजय हुई है. एक बार पुनः आपकी सेवा में उपस्थित हो गया हूं. जय श्री राम.
बता दें कि पैगंबर मोहम्मद को लेकर अगस्त में विवादित टिप्पणी करने के बाद टी राजा सिंह के खिलाफ कई शिकायतें दी गई थीं. दबीरपुरा, भवानी नगर, रेनबाजार, मिरचौक पुलिस स्टेशनों में भारी संख्या में लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि उन्होंने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है, इसे लेकर लोगों ने एमएलए की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद लोगों का गुस्सा कंट्रोल करने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. राजा सिंह के खिलाफ 295(ए) और 153 (ए) समेत दूसरी धाराओं में केस दर्ज किया गया था.
शुरू से ही विवादों से रहा है नाता
टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशमहल सीट से विधायक हैं. वह समुदाय विशेष के खिलाफ कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं. 2020 में नफरत फैलाने के आरोप में उन्हें फेसबुक और इंस्टाग्राम ने बैन भी कर दिया था.
टी राजा सिंह ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से अपनी राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. वो 2009 से 2014 तक ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में कॉर्पोरेटर थे. राजा सिंह 2014 के चुनाव से पहले टीडीपी छोड़कर बीजेपी में आ गए. 2014 में उन्होंने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता. उसके बाद 2018 में भी वो गोशमहल से चुनाव जीतने में कामयाब रहे.
साल 2015 में राजा सिंह एक पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ बदसलूकी कर विवादों में आ गए थे. बदसलूकी का वीडियो वायरल हुआ था. शादी समारोह में जब पुलिस ने रात के 2 बजे बीजेपी नेता को तेज आवाज में म्यूजिक बनाने से रोका, तो राजा सिंह ने पहले तो उसके साथ गाली-गलौज की और फिर धक्का-मुक्की की थी. फिलहाल वह बीजेपी ने निलंबित कर दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: Sanjay Raut Bail: संजय राउत की जमानत के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंची ED, सेशन कोर्ट ने दिया था रिहाई का आदेश