Telangana Horse Trading: चार राज्यों में 7 जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी, मामले में मिला एक और 'अहम किरदार'
Telangana Horse Trading: तेलंगाना में विधायक खरीद फरोख्त मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को डॉ. जग्गू की तलाश है. पुलिस ने चार राज्यों में सात जगहों पर छापेमारी की है.
![Telangana Horse Trading: चार राज्यों में 7 जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी, मामले में मिला एक और 'अहम किरदार' Telangana Horse Trading case new reveal search continues for Dr Jaggu Police raids 7 places in 4 states, Telangana Horse Trading: चार राज्यों में 7 जगहों पर पुलिस ने की छापेमारी, मामले में मिला एक और 'अहम किरदार'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/13/86e81f1ed73bc392913fc4d00b62c78b1668336736897502_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Horse Trading: तेलंगाना पुलिस ने विधायक खरीद-फरोख्त मामले में चार राज्यों में सात स्थानों पर एक साथ तलाशी शुरू की, जिसमें कथित तौर पर कहा जा रहा है कि विधायकों के दलबदल के लिए बड़ी धनराशि का इस्तेमाल किया जाना था. सूत्रों ने कहा, साइबराबाद, हैदराबाद और अन्य पुलिस इकाइयों से आए 80 पुलिसकर्मियों की सात टीमों ने गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों- फरीदाबाद के धार्मिक उपदेशक रामचंद्र भारती, हैदराबाद के व्यापारी नंद कुमार और तिरुपति के सिंह्याजी के बाद अब केरल के कोच्चि में डॉ. जग्गू के आवास की भी तलाशी ली गई.
कथित घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने अंतिम रिपोर्ट आने तक तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सबूत जब्त करने का दावा किया था. एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा, 'हमने हरियाणा, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में सात जगहों पर तलाशी ली.
टीम ने कहा कि हरियाणा के फरीदाबाद और कर्नाटक के पुत्तूर में रामचंद्र भारती के घरों और तिरुपति में सिंह्याजी स्वामी के आवास पर तलाशी ली गई. एसआईटी के जवानों ने हैदराबाद के कारोबारी नंदा कुमार के जुबली हिल्स इलाके में उसके घरों और रेस्टोरेंट में भी छापेमारी की.
डॉक्टर जग्गू का इस मामले में है बड़ा रोल
सूत्रों ने कहा, डॉ जग्गू आरोपी रामचंद्र भारती और एक अन्य संदिग्ध तुषार के बीच का सेतु है, जिसे अब तक पकड़ा नहीं जा सका है. तुषार ने विधायक रोहित रेड्डी से फोन पर बात की. एसआईटी का कहना है कि केरल के डॉक्टर जग्गू तुषार के करीबी प्रतीत होते हैं और हमें प्रत्येक आरोपी की गतिविधियों पर टीमों द्वारा एकत्र किए गए सबूतों को सत्यापित करने की आवश्यकता है.
पुलिस ने इस मामले में पुख्ता सबूत होने का भी दावा किया है जो एक विधायक के रिश्तेदार श्रीनिवास की ओर इशारा करता है, जिसने सिंह्याजी स्वामी की तिरुपति से हैदराबाद के लिए फ्लाइट का टिकट बुक किया था. विशेष टीमों के दूसरे राज्यों से सबूतों के साथ लौटने पर पुलिस मामले में और लोगों को आरोपी के तौर पर जोड़ सकती है.
हॉर्स ट्रेडिंग मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गई
तेलंगाना की टीआरएस सरकार ने पार्टी विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से जुड़े मामले की जांच के लिए सात सदस्यीय विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का बुधवार को आदेश दिया था. पुलिस महानिदेशक एम महेंद्र रेड्डी ने राज्य सरकार को सूचित किया था कि चूंकि मामला अति संवेदनशील, हाई-प्रोफाइल और प्रकृति में सनसनीखेज है, उन्हें लगता है कि इसकी कई कोणों से जांच की जरूरत है, सरकार ने एसआईटी गठित करने की बात कही थी.
सरकारी आदेश में कहा गया है, ‘‘पुलिस महानिदेशक, तेलंगाना-हैदराबाद ने, इसलिए, सरकार से अनुरोध किया है कि वह जनहित में एक "विशेष जांच दल" का गठन करे, ताकि शीघ्रता से उचित जांच की जा सके.’’
विधायक रोहित रेड्डी ने लगाया है आरोप
खरीद फरोख्त का मामला पायलट रोहित रेड्डी की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसमें उन्होंने बीते 26 अक्टूबर को रामचंद्र भारती उर्फ सतीश शर्मा, नंद कुमार और सिंह्याजी स्वामी के खिलाफ आपराधिक साजिश, रिश्वत की पेशकश और भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम, 1988 के तहत आरोप लगाए हैं. एफआईआर के अनुसार, रोहित रेड्डी ने आरोप लगाया कि उन्हें 100 करोड़ रुपये की पेशकश की और बदले में विधायक को टीआरएस छोड़ना था और अगले विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ना था.
यह भी पढ़ें: उदयपुर-अहमदाबाद रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट कर उड़ाने की साजिश, पीएम मोदी ने 13 दिन पहले की थी शुरुआत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)