Telangana: सगाई में RPF की वर्दी पहन स्टेज पर चढ़ी लड़की 'ससुराल' की जगह पहुंची जेल, मंगेतर ने ऐसे पकड़ी धोखेबाज दुल्हनिया
Telangana News: पकड़ी गई लड़की ने 2023 में अचानक से खाकी वर्दी पहनना शुरू किया. वह जहां भी जाती थी, वर्दी में ही रहती थी. वर्दी की वजह से वह कई सुविधाओं का लाभ उठा रही थी.
Telangana Police Arrest Girl in Impersonating RPF Cop: हैदराबाद में सगाई के दौरान भी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की वर्दी पहनकर स्टेज पर जाना एक लड़की को मंहगा पड़ गया. शक होने पर मंगेतर ने पूछताछ शुरू की तो पता चला कि लड़की आरपीएफ में नहीं है. वह फर्जी तरीके से खुद को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) की एसआई बता रही थी. इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने लड़की को अरेस्ट कर लिया.
आरपीएफ सिकंदराबाद की एसपी शेख सलीमा ने बताया कि लड़की का नाम जडाला मालविका है. उसके पास कोई काम नहीं है. उसे खाकी वर्दी से लगाव था, इसलिए हमेशा इसे पहनकर रहती थी. वर्दी के कारण उसने मंदिरों में वीआईपी दर्शन सहित कई और फायदे उठाए हैं. हम यह जांच कर रहे हैं कि क्या उसने वर्दी और कथित पद का झांसा देकर कोई गलत काम तो नहीं किया.
2018 में आरपीएफ के मेडिकल टेस्ट में हो गई थी फेल
मालविका एक प्रतिष्ठित संस्थान से केमिस्ट्री में मास्टर डिग्री हासिल कर चुकी है. मालविका ने 2018 में आरपीएफ में एसआई की भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा भी पास कर ली थी, लेकिन वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गई. इस वजह से उसका सेलेक्शन नहीं हो सका. इसके बाद से वह निराश रहने लगी.
कैसे शुरू हुआ फर्जीवाड़े का खेल?
2023 में अचानक उसने फैसला किया कि वह खाकी वर्दी पहनेगी चाहे उसकी नौकरी लगे या न लगे. पुलिस के मुताबिक, वर्दी के प्रति उसका जुनून ऐसा था कि वह जहां भी जाती थी, वर्दी में ही रहती थी. फिर चाहे ट्रेन हो, पूजा स्थल हो या फिर कोई पारिवारिक कार्यक्रम ही क्यों न हो. उसे वर्दी में देखकर हर कोई धोखा खा जाता था और उसे असली एसआई समझ बैठता था. नलगोंडा में एक निजी प्रतिष्ठान ने उसे 8 मार्च को आयोजित अपने महिला दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया था.
सगाई के दौरान मंगेतर ने ही पकड़ ली चोरी
मालविका की चोरी तब पकड़ी गई जब वह इस महीने की शुरुआत में नलगोंडा में अपने सगाई समारोह में खाकी वर्दी पहनकर पहुंचीं. यह देखकर उसके आईटी प्रोफेशनल पति को शक हुआ. उसने आरपीएफ कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी. जल्द ही इस बात का पता चला कि मालविका नकली एसआई है.
ये भी पढ़ें