Siddipet District Car Accident: तेलंगाना में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 5 लोगों को मौत हो गई, जबकि 1 शख्स गंभीर रूप से घायल है. घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां के सिद्दीपेट जिले के जगदेवपुर में एक कार अचानक नहर में गिर गई. इससे कार में सवार 6 लोग डूब गए.
सिद्दीपेट सीपी श्वेता ने बताया, “राहगरीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने 5 शवों को नहर से बाहर निकाला जबकि कार में सवार एक आदमी घायल था. अभी इनमें से किसी की भी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस इनकी शिनाख्त के प्रयास में लगी है.”
अचानक अनियंत्रित हुई कार
पुलिस की प्रारंभिक जांच के आधार पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मीडिया को फोन पर बताया कि कार ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया, जिस वजह से उसकी कार पहले रोड पर एक पुलिया से टकराई और पुलिया से टकराने के बाद नहर में गिर गई. पुलिस अधिकारियों की मानें तो अभी तक की जांच से लग रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के हैं. पांचों शवों को नहर से बाहर निकालने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए गजवेल कस्बे के एक सरकारी अस्पताल में भेजा गया है.
घायल पर नजर रख रही डॉक्टरों की टीम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे में जो एक शख्स घायल है, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. उसे इलाज के लिए हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों की टीम लगातार उस पर नजर बनाए हुए है. पुलिस ने इन सभी की जल्द शिनाख्त करने का दावा किया है.
बीबीनगर की तरफ से लौट रही थी कार
पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना उस समय हुई जब कार सवार वेमुलावाड़ा मंदिर के दर्शन कर यदाद्री भोंगिरी जिले के बीबीनगर की तरफ लौट रहे थे. कार कथित तौर पर काफी स्पीड में थी और अचानक नियंत्रण से बाहर हो गई थी. इस वजह से वह पुलिया से टकरा गई और मुनिगडपा गांव में मल्लन्ना मंदिर के पास बगल की नहर में गिर गई. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने जिले के अधिकारियों को घायल के बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद भेजने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें
RSS चीफ मोहन भागवत बोले, 'इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन हम बड़े हैं...'