हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को कहा कि टीआरएस सांसद, केंद्र के साथ राज्य विधानसभा के प्रस्ताव के अनुसार पिछड़े मुसलमानों के लिए 12 फीसदी आरक्षण और अनुसूचित जनजाति के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग उठायेंगे.


आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दस फीसदी आरक्षण दिये जाने के केंद्र सरकार के फैसले के आलोक में टीआरएस की यह मांग आयी है. सरकार की ओर से जारी बयान के अनुसार राव ने सांसदों से कहा है कि वह केंद्र की ओर से प्रस्तावित विधेयक में संशोधन की मांग करें.


गरीब सवर्ण को आर्थिक आधार पर प्राइवेट कॉलेज-यूनिवर्सिटी में भी मिलेगा 10 % आरक्षण


तेलंगाना विधानसभा ने 2017 में विधानसभा में एक प्रस्ताव पारित कर पिछड़े मुसलमानों को 12 फीसदी और अनुसूचित जनजाति को 10 फीसदी आरक्षण देने की मांग करते हुए इसे केंद्र के पास भेजा था. लेकिन तब से इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.


यह भी देखें