हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने बेटे के टी रामा राव और भतीजे टी हरीश राव समेत छह मंत्रियों को शामिल कर रविवार को मंत्रिपरिषद का विस्तार किया. पूर्व मंत्री सविता इंद्रा रेड्डी समेत दो महिलाओं को भी मंत्रिपरिषद में जगह दी गई है. राव के बेटे के टी रामा राव, उनके भतीजे और टीआरएस के विधायक हरीश राव टीआरएस की पिछली सरकार में (2014-18) भी मंत्री थे जबकि सविता इंद्रा रेड्डी अविभाजित आंध्र प्रदेश में कांग्रेस की पूर्व सरकार में गृह मंत्री थीं.


नए मंत्रियों को तेलंगाना की राज्यपाल टी सुंदरराजन ने राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नए सदस्यों के शामिल होने के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 18 हो गई है.





बता दें कि के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव अभी सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में टीआरएस ने शानदार जीत के बाद दोबारा सरकार बनाई थी.


सरकार ने कहा- अर्थव्यवस्था में सुस्ती के निशान फौरी, जल्द तेज़ होगी रफ्तार


यह भी देखें