Telangana Lok Sabha Polls 2024 Dates Announced: भारतीय चुनाव आयोग ने आज (16 मार्च 2024) आगामी लोकसभा चुनावों के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव सात चरणों में होंगे. आयोग ने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए आयोग ने अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग चरण में चुनाव कराने का फैसला किया है. तेलंगाना में चौथे चरण के तहत 13 मई को चुनाव करवाए जाएंगे. 

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव एक ही चरण में होंगे. चुनाव आयोग ने यहां चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. चुनावी नतीजों का ऐलान 4 जून को किया जाएगा. देश में इस बार भी सात चरण में चुनाव हो रहे हैं, जिसकी शुरुआत 19 अप्रैल से होगी और ये 1 जून तक चलने वाली है.

कौन-कौन सी लोकसभा सीटें हैं तेलंगाना में

तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीटें हैं. इनमें आदिलाबाद, पेद्दापल्ले, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़हीराबाद, मेडक, मल्काजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुर्नूल, नलगोंडा, भोंगिर, वारंगल, महबुबाबाद, खम्मम शामिल हैं.

2019 में किस सीट पर किसे मिली थी जीत

लोकसभा सीट का नाम कौन जीता पार्टी
आदिलाबाद  सोयम बापू राव  बीजेपी
भोंगिर  कोमाटी रेड्डी वेंकट रेड्डी  कांग्रेस
चेलवेल्ला  डॉ. जी. रंजीत रेड्डी  टीआरएस
हैदराबाद  असदुद्दीन औवेसी AIMIM
करीमनगर  बंदी संजय कुमार बीजेपी
खम्मम नाम  नागेश्वर राव टीआरएस
महबुबाबाद  कविता मलोथू  टीआरएस
महबूबनगर  मन्ने श्रीनिवास रेड्डी टीआरएस
मल्काजगिरि  अनुमुला रेवंत रेड्डी  कांग्रेस
मेडक कोथा  प्रभाकर रेड्डी टीआरएस
नागरकुर्नूल  पोथुगंती रामुलु टीआरएस
नलगोंडा  उत्तम कुमार रेड्डी नालामाडा कांग्रेस
निज़ामाबाद  अरविंद धर्मपुरी बीजेपी
पेद्दापल्ले  वेंकटेश नेता बोरलाकुंटा  टीआरएस
सिकंदराबाद  जी. किशन रेड्डी  बीजेपी
वारंगल  दयाकर पसुनूरी  टीआरएस
जहीराबाद  बी.बी.पाटिल टीआरएस

2019 में ऐसा था शेड्यूल

भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने 10 मार्च, 2019 को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी. 2019 में भी तेलंगाना में 17 सीटों के लिए एक ही चरण में चुनाव हुए थे. तब 10 मार्च की शाम से आचार संहिता लागू हुई थी. 11 अप्रैल को मतदान 17 सीटों पर वोटिंग हुई थी, जबकि वोटों की गिनती 23 मई को सामूहिक रूप से पूरे देश के साथ हुई थी.

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही लागू हो जाएगी आचार संहिता, जानें क्या बदलेगा और ये क्या है