तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले के गजवेल शहर में उस समय तनाव पसर गया जब नशे की हालत में एक युवक ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास पेशाब कर दिया. ऐसे आरोप लगाए गए कि कथित तौर पर पेशाब करने वाला व्यक्ति मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता था. इसी वजह से दो समुदायों के बीच वहां पर झड़प हो गई.
सोमवार (3 जुलाई) की रात को हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने नशे की हालत में उस शख्स को सड़कों पर पीटा और उसके कपड़े फाड़ डाले. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया और 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पुलिस ने लगाया धार्मिक भावनाओं का भड़काने का आरोप
गजवेल के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) एम रमेश ने बताया कि उन्होंने आरोपी युवक को धारा 295ए (जिसमें लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काना) के तहत जेल भेज दिया है. एसीपी ने कहा कि घटना के बाद दो समूहों के बीच हुई झड़प के सिलसिले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
वहीं एसीपी ने कहा कि इस मामले में उन्होंने दो अन्य उन लोगों को भी गिरफ्तार किया है जिन लोगों ने इस मामले में दो समूहों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी.
पुलिस ने दावा किया कि हमने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है, जिससे किसी भी तरह की हिंसा न होने पाए और इलाके का माहौल भी खराब न हो. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभी तक इलाके में शांति है.
इस पूरे मामले में गौर करने वाली बात यह है कि गजवेल सीएम केसीआर राव का विधानसभा क्षेत्र है. इस मामले के बाद हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने इलाके में बंद का आह्वान किया था. वहीं जिले की कमिश्नर एन श्वेता ने वहां रहने वाले लोगों से कहा है कि वह इस मामले में दोषी व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेंगी.