Honour Killing: तेलंगाना में फिर सामने आया ऑनर किलिंग का मामला, हैदराबाद में युवक की बेरहमी से हत्या
Hyderabad Honour Killing: नागराजू नाम के युवक ने 4 महीने पहले सैयद अश्रीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी से प्रेम विवाह किया था. दोनों के परिवार इनकी शादी से खुश नहीं थे.
Honour Killing in Hyderabad: तेलंगाना में फिर एक बार हॉनर किलिंग का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि परिजनों के इच्छा के विरुद्ध शादी से नाराज युवक की हत्या कर दी गई. दोनों अलग अलग धर्म के हैं. ये घटना हैदराबाद ( Hyderabad) के सरूरनगर (Saroornagar) इलाके में हुई है जहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक बाइक सवार युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी.
अज्ञात आरोपियों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब नागराजू (Nagraju) नाम का युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर सरूरनगर की तरफ जा रहे थे, तभी तहसीलदार कार्यालय के पास दो अज्ञात लोगों ने उन्हें रोक कर बीच सड़क पर सभी के सामने नागराजू पर लोहे की रॉड और चाकू से हमला किया. सभी चिल्लाते रह गए लेकिन वो नागराजू की हत्या करके फरार हो गए. नागराजू की पत्नी सुल्ताना ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें वह भी कुछ जख्मी हो गई है.
हैदराबाद में ऑनर किलिंग
हैदराबाद के सरूरनगर इलाके में ऑनर किलिंग (Honour Killing) की घटना के बाद सनसनी फैल गई है. मृतक नागराजू के परिजन ने हत्या के पीछे नागराजू की पत्नी के परिवार को जिम्मेदार ठहराया है. बताया जा रहा है कि नागराजू (25) ने 4 महीने पहले 31 जनवरी को सैयद अश्रीन सुल्ताना उर्फ पल्लवी (23) से प्रेम विवाह किया था. दोनों के परिवार इनकी शादी से खुश नहीं थे, इसीलिए ये दोनों अपने परिवार से अलग रहते थे. नागराजू के परिजन ने बताया कि दोनों कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से प्यार करते थे, दोनों ने पुराने शहर के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. मृतक के परिजन ने आरोप लगाया कि चूंकि नागराजू हिंदू था और लड़की मुस्लिम थी इसलिए लड़की के परिवार ने लड़के की हत्या कर दी. उनके पूरे परिवार को गिरफ्तार करके सजा दी जाए.
घरवालों की मर्जी के बगैर की थी शादी
मृतक बी नागराजू एक निजी कंपनी में काम करता था. घरवालों के मर्जी के वगैर इनकी शादी के बाद पुलिस ने दोनों के परिवार को पुलिस स्टेशन में बुलाकर काउंसिलिंग भी की थी. उधर, घटना के बाद हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने वाले बीजेपी को एक मौका मिल गया, बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नागराजू के परिवार के लिए न्याय और हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
वहीं, सरूरनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है. एल बी नगर क्षेत्र के एसीपी श्रीधर रेड्डी ने बताया कि सरूरनगर में बाइक से जाते समय दो अज्ञात लोगों ने नागराजू की बाइक रोक कर हत्या की घटना सामने आई है, प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे प्रेम विवाह को कारण बताया जा रहा है, हम आगे के बारे में पूछताछ कर रहे हैं, पूरी जांच के बाद जानकारी दी जाएगी. कुछ वर्ष पहले तेलंगाना के नालगोंडा जिले में एक हॉनर किलिंग का मामला सामने आया था, एक युवती का अपने परिवार के इच्छा के विरुद्ध दलित लड़के से शादी करने से युवती के परिजनों ने उस युवक की हत्या करा दी थी.
ये भी पढ़ें: