Telangana News: जिलाधिकारी की खिंचाई पर तेलंगाना के मंत्री को आया गुस्सा, KTR बोले- सीतारमण के बर्ताव से हूं ‘स्तब्ध’
KT Rama Rao Remark: तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव और टी हरीश राव ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री ने कामारेड्डी के जिलाधिकारी की खिंचाई की थी.
KT Rama Rao Slams Nirmala Sitharaman: तेलंगाना के मंत्री केटी रामराव (KT Rama Rao) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा एक जिलाधीश को फटकार लगाए जाने पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि उच्च पदों पर आसीन लोगों का ऐसा बर्ताव भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के मेहनती अधिकारियों का मनोबल गिराएगा. दरअसल, सीतारमण ने उचित मूल्य की दुकानों के जरिये चावल की आपूर्ति में केंद्र और राज्य का हिस्सा पूछने पर जवाब न दे पाने के कारण जिलाधीश को फटकार लगाई थी.
केटीआर ने शुक्रवार रात ट्वीट किया, ‘‘मैं कामरेड्डी के जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर के साथ वित्त मंत्री सीतारमण के बुरे बर्ताव से स्तब्ध हूं. सड़क पर ये राजनीतिक हथकंडे मेहनती आईएएस अधिकारियों का ही मनोबल गिराएंगे. आईएएस जितेश वी पाटिल के गरिमापूर्ण व्यवहार पर उन्हें मेरी तरफ से शुभकमानाएं.’’
I am appalled by the unruly conduct of FM @nsitharaman today with District Magistrate/Collector of Kamareddy
— KTR (@KTRTRS) September 2, 2022
These political histrionics on the street will only demoralise hardworking AIS officers
My compliments to @Collector_KMR Jitesh V Patil, IAS on his dignified conduct 👏
जवाब न देने पर सीतारमण ने की जिलाधिकारी की खिंचाई
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कामारेड्डी के जिलाधिकारी जितेश पाटिल की तब खिंचाई की जब वह इस बात का जवाब नहीं दे सके कि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से आपूर्ति किए जाने वाले चावल में केंद्र और राज्य का हिस्सा कितना है. सीतारमण ने जिलाधिकारी से यह भी पूछा कि बिरकुर में उचित मूल्य की दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर क्यों गायब है? उन्होंने जिलाधिकारी से पूछा, 'जो चावल खुले बाजार में 35 रुपये में बिक रहा है, वह यहां एक रुपये में लोगों को बांटा जा रहा है. इसमें राज्य सरकार का कितना हिस्सा है?'
वित्त मंत्री ने अधिकारी से 30 मिनट में मांगा जवाब
वित्त मंत्री ने कहा कि केंद्र साजो-सामान और भंडारण सहित सभी लागत को वहन करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकानों में चावल की आपूर्ति कर रहा है, और यह जवाब पाने की कोशिश कर रहा है कि मुफ्त चावल लोगों तक पहुंच रहा है या नहीं. जब अधिकारी सवाल का जवाब नहीं दे सके, तो केंद्रीय मंत्री ने उन्हें अगले 30 मिनट में जवाब देने को कहा.
इस बीच, उनकी टिप्पणियों की निंदा करते हुए तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव ने भी कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा राशन की दुकान में प्रधानमंत्री की तस्वीर रखने के लिए कहना अनुचित है. उनके अनुसार, केंद्र एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत केवल 50 से 55 प्रतिशत कार्डधारकों को प्रति माह तीन रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 10 किलोग्राम चावल की आपूर्ति करता है और शेष 45-50 प्रतिशत कार्डधारकों के लिए तेलंगाना सरकार अपने खर्च से आपूर्ति करती है.
टी हरीश राव ने कहा, ‘‘यह हासयास्पद है. वह जो बात कर रही हैं उससे प्रधानमंत्री का दर्जा गिरता है. वह ऐसे बात कर रही थीं जैसे सारा चावल (जो मुफ्त दिया जाता है) उनके (केंद्र) द्वारा दिया जा रहा है.’’
ये भी पढ़ें