'आग से खेल रहे हैं', कविता को ED के समन के बाद KTR का पीएम मोदी पर हमला, लाई डिटेक्टर टेस्ट का दिया चैलेंज
KTR On PM Modi: केटीआर ने पीएम मोदी पर अडानी को लेकर निशाना साधा है. दिल्ली शराब नीति मामले में दो दिन बाद ही उनकी बहन के कविता को ईडी के सामने पेश होना है.
KTR On PM Modi: तेलंगाना सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे केटी रामाराव (KTR) ने उद्योगपति अडानी से संबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. मंगलवार (9 मार्च) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केटीआर ने पीएम मोदी लाइ डिटेक्टर टेस्ट से गुजरने की चुनौती दे डाली.
केटीआर ने कहा, अडानी को लेकर अपने ऊपर लगे आरोपों की पीएम बात क्यों नहीं करते? हम कह रहे हैं कि गौतम अडानी नरेंद्र मोदी के प्रतिनिधि हैं. क्या वह लाई डिटेक्टर टेस्ट देने को तैयार हैं? क्या उनमें देश के सामने आने की हिम्मत है? क्या बीजेपी में हर कोई राजा हरिश्चंद्र का भाई है ? क्या बीजेपी में सभी क्लीन हैं?
पीएम मोदी आग से खेल रहे हैं- केटीआर
तेलंगाना सरकार के मंत्री और भारत राष्ट्र समिति (BRS) नेता ने आगे कहा, "उत्पीड़न, राजनीतिक प्रतिशोध और धमकी नरेंद्र मोदी के लिए कहीं और काम कर सकती है (तेलंगाना में नहीं). वह (पीएम मोदी) आग से खेल रहे हैं और मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में उन्हें इसका एहसास होगा." केटीआर ने कहा, वह जिस डबल इंजन की बात करते हैं - आर्थिक इंजन अडानी है, राजनीतिक इंजन मोदी है.
कविता से होनी है पूछताछ
केटीआर का पीएम मोदी पर ताजा हमला ऐसे समय में आया है जब प्रवर्तन निदेशालय ने तेलंगाना सीएम की बेटी और राज्य की विधान परिषद की विधायक के कविता को पूछताछ के लिए बुलाया है. कविता पर दिल्ली शराब नीति मामले में आरोप लगाए गए हैं, जिन पर ईडी उनसे पूछताछ करेगी.
कविता ने कहा है कि वह 11 मार्च को नई दिल्ली में ईडी के सामने पेश होंगी. कविता बुधवार शाम को दिल्ली पहुंची. यहां पर उनका सामना बिजनेसमैन अरुण रामचंद्रन पिल्लई से कराया जा सकता है जो पहले से ही ईडी की हिरासत में है.
यह भी पढ़ें
क्या दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार होंगी के कविता? 11 मार्च को BRS नेता से ईडी करेगी पूछताछ