Telangana Minister Malla Reddy: तेलंगाना के श्रम मंत्री सी. मल्ला रेड्डी (Mall Reddy) ने उनके घर और शैक्षणिक संस्थानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापेमारी (IT Raid) को लेकर केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है. मल्ला रेड्डी ने कहा कि आयकर विभाग इसलिए छापेमारी कर रहा है, क्योंकि वो एक टीआरएस मंत्री हैं. सभी लोगों पर निशाना बनाया जा रहा है. टीआरएस मंत्री ने आयकर विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर आपको छापेमारी ही करनी है तो बीजेपी शासित 19 राज्यों में करके दिखाओ. सीएम केसीआर अच्छा काम कर रहे हैं तो आपको यहां क्यों छापेमारी करनी है? उन्होंने पूछा कि क्या हम लोग यहां गलत काम कर रहे हैं?


इससे पहले मल्ला रेड्डी ने आरोप लगाया था कि उनके घर और शैक्षणिक संस्थानों पर मारे गए छापों के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ आए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवानों ने उनके बेटे को पीटा, जिससे उनकी भावना आहत हुईं. उन्होंने बताया था कि सीआरपीएफ और पुलिस ने उनके बेटे को पूरी रात पीटा, इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मंत्री ने आरोप लगाया कि अधिकारियों ने डॉक्टर को उनके घायल बेटे का इलाज नहीं करने दिया. उन्होंने अधिकारियों पर उनके बेटे से नहीं मिलन देने का भी आरोप लगाया. 


आयकर अधिकारी ने मंत्री पर लगाए सबूत छीनने का आरोप


वहीं, दूसरी तरफ तेलंगाना में आयकर अधिकारी रत्नाकर ने मंत्री मल्‍ला रेड्डी एक केस से जुड़े सबूत हैदराबाद में आईटी ऑफिसर्स से छीनने का आरोप लगाया है. इसे लेकर आयकर अधिकारी ने मंत्री मल्ला रेड्डी के खिलाफ पुलिस में एक शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि मंत्री ने हैदराबाद में आईटी अधिकारियों से जबरदस्ती लैपटॉप, मोबाइल फोन और सबूत छीन लिए. 


3 दिन से आईटी की 65 टीमें कर रही छापेमारी


तेलंगाना के श्रम और रोजगार मंत्री मल्ला रेड्डी और उनके परिवार के सदस्यों की संपत्तियों पर आयकर विभाग की छापेमारी पिछले तीन दिन से चल रही है. मंगलवार सुबह 200 से ज्यादा आईटी अधिकारियों वाली 65 टिमों ने हैदराबाद और मेडचल मलकजगिरी जिलों में मल्ला रेड्डी ग्रुप द्वारा संचालित संस्थानों और उनके परिवार के सदस्यों के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की. दरअसल, मल्ला रेड्डी पर मेडिकल कॉलेज में सीटों के आवंटन में गड़बड़ी करने और उसके बदले पैसे लेने का आरोप है. 


इसे भी पढ़ेंः-


Measles: तीन राज्यों में तेजी से बढ़ रहे हैं बच्चों में खसरे के मामले; रांची, अहमदाबाद और मलप्पुरम में हाई लेवल केंद्रीय टीम तैनात