Telangana MLC Elections: अब तेलंगाना में कांग्रेस संग मिलकर खेल करेंगे ओवैसी, बना लिया है पूरा प्लान?
Asaduddin Owaisi: तेलंगाना के MLC चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. AIMIM और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की चर्चा ने सियासी हलचल बढ़ा दी है.

MLC Elections 2025: तेलंगाना में स्थानीय निकायों से विधान परिषद (MLC) सीट के लिए आगामी चुनाव को लेकर AIMIM और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन की चर्चाएं तेज हो गई हैं. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पहले कांग्रेस और राहुल गांधी की आलोचना की थी, लेकिन अब MLC चुनाव में AIMIM को कांग्रेस के समर्थन की जरूरत हो सकती है. इस चुनाव में AIMIM की सीट बचाए रखने के लिए कांग्रेस के सहयोग की भूमिका अहम हो सकती है.
अगर दोनों दल गठबंधन करते हैं तो उनके पास कुल 62 मत होंगे जो बहुमत के लिए जरूरी 59 मतों से ज्यादा हैं. AIMIM के पास 49 मतदाता हैं, जिनमें 40 कॉरपोरेटर, 7 विधायक, 1 सांसद और 1 MLC शामिल हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के पास 13 मतदाता हैं. वहीं बीजेपी और बीआरएस के पास कुल 54 मत हैं, लेकिन इनके एक साथ चुनाव लड़ने की संभावना कम मानी जा रही है.
MLC चुनाव में समर्थन से बदलेगा सियासी समीकरण
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि हाल ही में AIMIM द्वारा विधानसभा कोटे से MLC चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों का समर्थन करना दोनों दलों के बीच समीकरण को मजबूत कर सकता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस अब इस समर्थन का प्रत्युत्तर देते हुए AIMIM का सहयोग करती है या नहीं। खासकर तब, जब ओवैसी ने पूर्व में कांग्रेस की आलोचना की थी और बीआरएस का समर्थन किया था। हालांकि, बीआरएस की हार के बाद से अब ओवैसी तेलंगाना में कांग्रेस की रेवंत सरकार के समर्थन में दिख रहे हैं।
चुनावी प्रक्रिया और अहम तिथियां
इस चुनाव में केवल हैदराबाद जिले की 15 विधानसभा क्षेत्रों के कॉरपोरेटर और 116 रजिस्टर्ड मतदाता हिस्सा लेंगे जिसमें 81 कॉरपोरेटर और 35 पदेन सदस्य शामिल हैं. चुनाव प्रक्रिया की प्रमुख तिथियां इस प्रकार हैं:
- चुनाव अधिसूचना: 28 मार्च
- नामांकन की अंतिम तिथि: 4 अप्रैल
- नामांकन की जांच: 7 अप्रैल
- नामांकन वापसी की अंतिम तिथि: 9 अप्रैल
- मतदान: 23 अप्रैल (सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक)
- मतगणना: 25 अप्रैल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

