Telangana: 20 से ज्यादा बंदरों ने 70 साल की बुजुर्ग पर किया हमला, चीखती चिल्लाती रही महिला, बचाने नहीं आए पड़ोसी
Monkey Attack: कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव में रहने वाली 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा अपने घर में बर्तन साफ कर रही थीं. तभी 20 से ज्यादा बंदर घर में घुसे और नरसाव्वा पर धावा बोल दिया.
Monkey Killed 70 Years Old Women: बंदरों को आपने उत्पात मचाते खूब देखा होगा, लेकिन हम जो खबर आपको बताने जा रहे हैं, वह काफी डराने वाला है. दरअसल, तेलंगाना से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां 70 साल की एक बुजुर्ग महिला पर 20 से अधिक बंदरों ने हमला कर दिया, इस हमले से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
इस घटना में मौत से भी ज्यादा चौंकाने वाली बात आसपास के लोगों का तमाशबीन बने रहना है. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त बुजुर्ग महिला पर बंदरों ने हमला किया, तब वहां पर कई लोग मौजूद थे. सब चुपचाप तमाशा देखते रहे. कोई भी महिला को बचाने नहीं आया. बंदरों के भाग जाने तक पड़ोसियों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया.
बर्तन धोते वक्त बंदरों ने किया हमला
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 3 मार्च 2023 की है. कामारेड्डी जिले के रामारेड्डी गांव में रहने वाली 70 वर्षीय चतराबोइना नरसाव्वा तीन मार्च को अपने घर में बर्तन साफ कर रही थीं. इसी दौरान 20 से ज्यादा बंदर घर में घुसे और नरसाव्वा पर धावा बोल दिया. जिस वक्त उन पर बंदरों ने हमला किया, उस वक्त वह घर पर अकेली थीं. उनकी बेटी एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गई हुई थीं. वहीं बुजुर्ग महिला मदद के लिए काफी चिल्लाती रहीं, लेकिन एक भी पड़ोसी मदद करने नहीं आया. बंदरों के हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बेटी जब घर आई तो मां को अस्पताल में भर्ती कराया
उनकी बेटी जब काफी देर बाद घर लौटी तो मां को घायल देखा. वह फौरन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गई. अस्पताल में उनका इलाज शुरू हुआ. उनके सीने, पीठ और हाथ-पैरों में गंभीर चोटें आई थीं. अगले दिन शनिवार यानी 4 मार्च को बुजुर्ग महिला की अस्पताल में ही मौत हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि बुजुर्ग महिला को सीने और पीठ में ज्यादा चोट लगी थी. जिस वक्त उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया था, तब भी उनकी हालत काफी गंभीर बनी हुई थी.
ये भी पढ़ें