Hyderabad Solar Roof Cycle Track: तेलंगाना (Telangana) के हैदराबाद (Hyderabad) में सोलर छत के साथ 23 किलोमीटर लंबा साइकिल ट्रैक (Solar Roof Cycle Track) बन रहा है. शहर में आईटी कॉरिडोर के पास पायलट परियोजना के रूप में इस पर काम किया जा रहा है. इस ट्रैक से बड़ी संख्या में साइकिल (Bicycle) उपयोगकर्ता लाभान्वित होंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है. लोग साइकिल का इस्तेमाल करते हुए घर-दफ्तर जा सकेंगे. 


दरअसल, इस प्रोजेक्ट से साइकिल टू ऑफिस कॉन्सेप्ट को विकसित करने का प्रयास है. ग्लोबल ग्रीन एक्टिविस्ट एरिक सोल्हेम ने इस प्रोजक्ट की तारीफ की है. ओआरआर की सर्विस रोड के साथ बनाया जाने वाला यह साइकल ट्रैक साइबराबाद के नानकरंगुडा से टीएसपीए और नरसिंगी से कोल्लूर के बीच विकसित किया जा रहा है. हरियाली और क्रैश बैरियर के साथ इस ट्रैक की चौड़ाई 4.5 मीटर होगी, जिसके ऊपर सोलर छत बनाई जाएगी. यह सोलर रूफ 16 मेगावाट बिजली पैदा करेगी. साइकिल ट्रैक को रात और दिन दोनों समय इस्तेमाल किया जा सकेगा. तेलंगाना सरकार की योजना है कि अगले साल की गर्मियों तक इसे तैयार कर लिया जाए.


HMDA ने यह कहा


हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) इस ट्रैक को विकसित कर रही है. अथॉरिटी का मानना है कि यह सोलर रूफ साइकिल ट्रैक एक ट्रेंडसेटर बनेगा. साइकिल ट्रैक नरसिंगी और कोल्लूर के बीच 14.5 किलोमीटर लंबा और नानकरंगुडा-तेलंगाना राज्य पुलिस अकादमी (TSPA) के बीच 8.5 किलोमीटर लंबा होगा. यह साइकिल ट्रैक ओआरआर पर मुख्य राजमार्ग और सिटी साइड सर्विस रोड के बीच होगा. इस साइकिल ट्रैक की डिजाइन का आइडिया दक्षिण कोरिया से लिया गया है और इसे देश की स्थिति के आधार पर और उन्नत बनाया गया है.


इस देश में पीएम भी जाता है साइकिल से कार्यालय


बता दें कि 3 जून को विश्व साइकिल दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य यही होता है कि लोग कम दूरी के आवागमन के लिए साइकिल को तवज्जो दें. साइकिलिंग के सेहत से जुड़े फायदे और इससे प्रदूषण भी नहीं होता है. दुनिया के कई देशों में साइकिल का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है. नीदरलैंड में साइकिल इस्तेमाल करने का खासा चलन है. यहां प्रधानमंत्री भी कई बार साइकिल से कार्यालय आते-जाते देखे जाते हैं. नीदरलैंड के एम्सटर्डम में साइकिल के लिए विशेष ट्रैक का जाल बिछा हुआ है. भारत में भी साइकिल के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता का महौल बन रहा है.


ये भी पढ़ें


Explained: हजारों मवेशियों को निगल चुका है लंपी वायरस, जानिए इस बीमारी के बारे में सब कुछ


Yakub Memon: टाइगर मेमन की धमकी के मामले में पुलिस ने दर्ज नहीं की थी FIR, केस भी कर दिया था बंद