Telangana Viral Video: तेलंगाना में एक महिला अफसर 84 हजार रुपए की घूस लेते पकड़ी गई. इसके बाद वह फूट-फूट कर रोने लगी. घटना के दौरान उसका वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया गया था. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने कहा कि आपके आंसू काम नहीं आएंगे और वे आपको नहीं बचाएंगे.
तेलंगाना पुलिस के मुताबिक, यह महिला अफसर तेलंगाना के ट्राइबल वेलफेयर इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में एग्जिक्यूटिव इंजीनियर के पद पर तैनात है. सोमवार (20 फरवरी) को इस अफसर को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 84,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
एक पीड़ित की शिकायत के बाद ACB ने किया गिरफ्तार
एसीबी के अनुसार, जगा ज्योति नाम की इस महिला अफसर को लेकर एक शख्स ने शिकायत की थी. उस व्यक्ति का आरोप था कि जग ज्योति ने उससे रिश्वत की मांग की है. शिकायत मिलते ही एसीबी हरकत में आई और जाल बिछाकर महिला अफसर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. एसीबी की ओर से गिरफ्तार किए जाने के बाद के जग ज्योति फूट-फूटकर रोने लगी. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कई यूजर महिला अफसर पर सख्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं. कुछ यूजर का कहना है कि उन्हें भरोसा नहीं हो रहा कि महिला अफसर भी इस तरह रिश्वत ले रही हैं.
देखिए वीडियो
फिलहाल हिरासत में है महिला अफसर
एसीबी के अफसरों ने बताया कि ऐसी शिकायत मिली है कि जगा ज्योति ने कई लोगों से इस तरह की रिश्वत ली है. इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए काम के बदले पैसे लिए हैं. टीम मामले की विस्तार से जांच कर रही है. वहीं, गिरफ्तारी के बाद इसके कब्जे से रिश्वत के रूप में लिए गए 84,000 रुपये भी बरामद कर लिए गए हैं. फिलहाल वह हिरासत में है.