पीएम मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सिकंदरा- कोयंबटूर के बीच कम होगी दूरी
पीएम मोदी ने सिकंदराबाद से कोयंबटूर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है, इसके अलावा आज वह राज्य में लगभग 11,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे.
![पीएम मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सिकंदरा- कोयंबटूर के बीच कम होगी दूरी Telangana PM Narendra Modi flag off Vande Bharat Express between Secunderabad Tirupati पीएम मोदी ने तेलंगाना में वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, सिकंदरा- कोयंबटूर के बीच कम होगी दूरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/6775e46fa983fa6b2e865457f7b8deee1680936451329315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi Flags Vande Bharat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार (8 अप्रैल) को तेलंगाना में पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया. उद्घाटन के दौरान उनके साथ तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष संजय कुमार बांदी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और अन्य नेता मौजूद रहे. यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को लगभग साढ़े तीन घंटे कम कर देगी.
पीएम मोदी ने ट्रेन को रवाना करने से पहले उसका निरीक्षण भी किया और स्कूली बच्चों से बातचीत की. ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी एक जनसभा किया और उसके बाद वहीं पर 11,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. पीएम के तय कार्यक्रम के मुताबिक वह हैदराबाद के पास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
#WATCH | Telangana | PM Narendra Modi flags off Vande Bharat Express between Secunderabad and Tirupati.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
It will reduce the travel time between the two cities by almost three and a half hours. pic.twitter.com/UCMd6yuWqC
'तीर्थयात्रियों को ध्यान में रखकर चलाई गई है ट्रेन'
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम समय में तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है. यह हैदराबाद को तिरुपति शहर से जोड़ेगी, जहां भगवान वेंकटेश्वर का मंदिर है. इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा. यह ट्रेन विशेषरूप से तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद होगी.
सिकंदराबाद में ही पीएम सिकंदराबाद-महबूबनगर परियोजना के दोहरीकरण और विद्युतीकरण को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे. 85 किलोमीटर से अधिक की दूरी तक फैली यह परियोजना लगभग 1,410 करोड़ रुपये की लागत से पूरी की गई है. यह परियोजना निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और ट्रेन की औसत गति बढ़ाने में सहायक साबित होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)