Cyber Fraud Case : तेलंगाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 लोगों के गैंग का पर्दाफाश... करोड़ों की नगदी बरामद
Telangana News : तेलंगाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड केस मामले (Cyber Fraud Case ) में मास्टरमाइंड अभिषेक जैन को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं.
Telangana Police : तेलंगाना (Telangana) की साइबराबाद पुलिस ने ऑनलाइन ट्रेडिंग एप (Online Trading App) के नाम पर फ्रॉड का भंडाफोड़ किया है. साइबराबाद पुलिस ने 4 लोगों के गैंग का पर्दाफाश किया है. इन लोगों के पास से 9 करोड़ 81 लाख रुपए नगद बरामद किए गए हैं.
पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन ट्रेडिंग एप के जरिए इन लोगों ने निवेंशकों को खूब चूना लगाया. शिकायत पर पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने साइबर फ्रॉड केस मामले में मास्टरमाइंड अभिषेक जैन को भी गिरफ्तार कर लिया है.
राज्य में बढ़ रहे साइबर क्राइम के मामले
बता दें कि सूचना प्रौद्योगिकी का ग्लोबल सेंटर हैदराबाद साइबर अपराध के प्रमुख केंद्रों में से एक रूप में उभर रहा है. राज्य में लगातार साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे लोग डिजिटल लाइफ की तरफ बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे ही साइबर क्राइम भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. आसानी से इंटरनेट एक्सेस मिलने की वजह से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है. यही कारण है कि लोगों को आसानी से साइबर क्राइम का शिकार बनाया जा रहा है. ताजा मामला साइबराबाद का है, जहां पुलिस न एक गैंग का पर्दाफाश किया है.
दरअसल, यह गैंग लंबे समय से लोगों के साथ ठगी करने का काम कर रही थी. इस गैंग में कुल चार लोग शामिल थे, जिनके पास से 9 करोड़ 81 लाख रुपये बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि अभिषेक जैन ने मार्केट बॉक्स ट्रेडिंग एप के जरिए अपने तीन और साथियों के साथ मिलकर इस ठगी को अंजाम दिया था.
3000 लोगों के साथ कर चुके थे ठगी
मार्केटिंग बॉक्स ट्रेडिंग ऐप के जरिए लोग उसमें छोटी-छोटी किस्तों में इन्वेस्टमेंट कर रहे थे. इस ऐप के जरिए सारा पैसा मार्केट में निवेश होने की जगह चारों इन लोगों के पास जा रहा था. आरोपियों ने इस ऐप को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए कई सारे लोगों तक फैलाया था. अपनी मार्केटिंग स्किल्स का इस्तेमाल करते हुए आरोपियों ने करीब 3000 लोगों को इस ऐप से जोड़ लिया था.
उत्तर प्रदेश के मुगलसराय के रहने वाले अभिषेक जैन ने राजस्थान में जोधपुर के रहने वाले पवन कुमार प्रजापत और आकाश राय को इस ठगी में अपने साथ मिला लिया था. मुगलसराय के ही रहने वाले कृष्ण कुमार कुमार भी इन तीनों के साथ जुड़ा हुआ था. इस तरह से चार लोगों ने मिलकर पिछले 3 से 4 सालों में ऑनलाइन ट्रेडिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी की.
ये भी पढ़ें :
ABP न्यूज पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान, दुमका कांड में झारखंड सरकार ने मानी गलती