Telnagana Police: करनाल में पकड़े गए आतंकियों से तेलंगाना पुलिस कर रही पूछताछ, यहां पहुंचाना था विस्फोटक
Telangana Police is interrogating Arrested Terrorist: शुक्रवार को करनाल सीआईए की टीम पकड़े गए आरोपी गुरप्रीत को पंजाब के रूपनगर जिले के चमकौर जगह पर लेकर गई हुई है.
![Telnagana Police: करनाल में पकड़े गए आतंकियों से तेलंगाना पुलिस कर रही पूछताछ, यहां पहुंचाना था विस्फोटक Telangana Police is interrogating the terrorists caught in Karnal, explosives were to be delivered here ANN Telnagana Police: करनाल में पकड़े गए आतंकियों से तेलंगाना पुलिस कर रही पूछताछ, यहां पहुंचाना था विस्फोटक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/07/231d5aa1a465c86d57d0d6219d84314e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Police is interrogating Arrested Terrorist: करनाल में गिरफ्तार किए गए चार आतंकियों से रिमांड में खुलासा हुआ है कि उनको हथियार एवं विस्फोटक सामग्री रखने की जो लोकेशन दी जाती थी, उस ठिकाने पर किसी व्यक्ति से संपर्क नहीं होता था. इनको निर्धारित ठिकाने पर हथियार रखे जाने की सूचना लोकेशन देने वाले आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा को देनी होती थी. इनका सामान रखने में किसी व्यक्ति विशेष से संपर्क नहीं होता था.
शुक्रवार को करनाल सीआईए की टीम पकड़े गए आरोपी गुरप्रीत को पंजाब के रूपनगर जिले के चमकौर जगह पर लेकर गई हुई है. आतंकियों द्वारा हथियार एवं विस्फोटक सामग्री रखने की जगह को चेक किया जा रहा है. ताकि ऐसी विस्फोटक सामग्री कहीं पर रखी हो और वह ब्लास्ट होने की स्थिति में पहुंच गई हो, इसको रोकना भी प्राथमिकता है. पुलिस इसको गंभीरता से ले रही है.
पूछताछ के लिए दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित कई एजेंसियां
करनाल पुलिस ने आतंकी परमिंद्र, अमनदीप, भूपेंद्र और गुरप्रीत को 10 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है. आरोपियों से पूछताछ के लिए महाराष्ट्र, तेलंगाना, पंजाब, दिल्ली समेत अन्य स्थानों की जांच एजेंसियां आई हुई हैं. करनाल के एसपी गंगाराम पुनिया ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स, एटीएम कार्ड समेत अन्य कागजात भी मिले हैं. जांच में सामने आया है कि दिल्ली नंबर की जिस गाड़ी का उपयोग किया गया है, उसको अमनदीप ने खरीदी हुई है. इसको वेरिफाई किया जा रहा है.
फिरोजपुर से भी हुई है दो आतंकियों की गिरफ्तारी
पंजाब की फिरोजपुर पुलिस ने आतंकियों के दो साथी जशनदीप और आकाशदीप को गिरफ्तार किया है. फिरोजपुर पुलिस की तरफ से जांच पूरी हो जाने के बाद करनाल पुलिस इन दोनों आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आएगी. जो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, इनकी भूमिका भी करनाल में पकड़े गए चार आतंकियों के साथ इस तरह हथियारों की खेप सप्लाई करने में आई है.
पकड़ी गई गाड़ी का एनओसी ट्रांसफर नहीं है
जिस इनोवा गाड़ी में जा रहे थे वह दिल्ली के बुराड़ी आरटीए में रजिस्टर्ड है. जिसे वर्ष 2019 में पंजाब में बेच दिया गया. 25 अक्टूबर 2019 को संगरूर आरटीए के नाम एनओसी भी निकलवाई गई, लेकिन गाड़ी को ट्रांसफर नहीं करवाया गया. गाड़ी की सीट के नीचे एक बॉक्स में 3 आईईडी बम रखे थे. आतंकी पकड़े जाने के बाद जिला सीलिंग प्लान के तहत पुलिस ने गुरुवार देर शाम रिहर्सल की है. आतंकियों से पकड़ी गाड़ी मधुबन थाना में खड़ी है.
यह भी पढ़ेंः
Ayodhya राम लला के दर्शन को पहुंचे NCP चीफ शरद पवार के भतीजे MLA रोहित पवार, राज ठाकरे पर साधा निशाना
Jammu-Kashmir के कई नेताओं ने थामा 'AAP' का दामन, संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)