हैदराबाद: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निकट एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और हत्या के चार आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में आज तड़के मार डाला गया. इस मुद्दे पर आज तेलंगाना पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसमें सायबराबाद पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार ने एनकाउंटर के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि चारों आरोपियों की स्वीकृति के बाद पुलिस उन्हें घटनास्थल पर लेकर आई थी. इस दौरान घटनास्थल पर पहुंचने के बाद चारों आरोपी एक हो गए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर और डंडे से हमला करना शुरू कर दिया.


आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस लगातार उन्हें सरेंडर करने के लिए कहती रही लेकिन वो लोग पुलिस पर फायरिंग करते रहे. मामले को हाथ से निकलता देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस के 10 लोग मौजूद थे. आरोपियों द्वारा फायरिंग करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई जो करीब 10 मिनट तक चली. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गोली मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.


मुठभेड़ के दौरान पुलिस के दो लोगों के सिर में गंभीर चोट लगी है. हालांकि, पुलिस को इस दौरान कोई गोली नहीं लगी. दो आरोपियों के पास से हथियार बरामद किए गए जो उन्होंने पुलिस से ही छीने थे. पुलिस के जो लोग घायल हुए हैं उनमें एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इन दोनों पुलिस के जवानों को बड़े अस्पताल में भेजा जाएगा.


तेलंगाना पुलिस ने लोगों से पीड़िता के परिवार के निजता का ख्याल रखने के लिए कहा और पीड़िता का नाम उजागर नहीं करने की अपील की. पुलिस ने इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद ही अधिक जानकारी दे सकेंगे.


ये है मामला  


गौरतलब है कि हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में 27 नवंबर की रात को चार ट्रक ड्राइवरों और क्लीनर ने मिलकर महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप और पेट्रोल जलाकर मारने जैसे अपराध को अंजाम दिया था. इस घटना के बाद से दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की मांग को लेकर देश भर में प्रदर्शन हो रहे थे.


हैदराबाद एनकाउंटर पर पुलिस कमिश्नर बोले- आरोपियों ने हथियार छीनकर फायरिंग की, दो हथियार भी जब्त किए