Telangana Elections: देश में इस साल के अंत तक कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उसके बाद अगले साल लोकसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक उठापटक जारी है. तेलंगाना में भी चुनाव से पहले सरगर्मी तेज है. इसी क्रम में बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता पर मुसलमानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “के कविता को तथ्यों से भागना नहीं चाहिए, उन्होंने तेलंगाना में मुसलमानों के साथ भेदभाव किया है. तेलंगाना सरकार की ओर से दो योजनाएं चलाई जा रही हैं, पहली 2 साल पहले 'दलित बंधु' नाम से शुरू की गई थी. हर दलित परिवार को 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दे रही है, लेकिन दुर्भाग्य से उनके परिवार के भ्रष्टाचार के कारण अब तक 0.5% दलित परिवारों को भी इसका लाभ नहीं मिला है.”
‘मुसलमानों के साथ किया भेदभाव’
बीजेपी नेता ने आगे कहा, “पिछले महीने उन्होंने 'मुस्लिम बंधु' नाम से एक और कार्यक्रम लॉन्च किया जिसमें वह मुस्लिम परिवारों को 1 लाख रुपये दे रही हैं. तेलंगाना में सभी सामाजिक आर्थिक संकेतक बताते हैं कि तेलंगाना में 60% से अधिक मुसलमान गरीबी रेखा के नीचे रहते हैं. उन्होंने किस आधार पर मुसलमानों के साथ भेदभाव किया है और उनमें 9 लाख रुपये का अंतर क्यों है? मुझे तेलंगाना में मुसलमानों के खिलाफ इस भेदभाव के पीछे धर्मनिरपेक्षता के बारे में बताएं.”
‘अल्पसंख्यकों के लिए नुकसान’
इससे पहले अरविंद धर्मपुरी ने मंगवार के दिन कहा था, “मुख्यमंत्री केसीआर गजवेल में हार के डर से कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं. बीआरएस और एमआईएम की दोस्ती अल्पसंख्यकों के लिए नुकसान है. नरेंद्र मोदी के राज में मुसलमानों की सुरक्षा बढ़ी है और बीजेपी को उनका वोट भी बढ़ रहा है. अगर कोई बीजेपी को वोट नहीं देना चाहता तो उसके लिए नोटा चुनना ही काफी है.”
उन्होंने ये भी कहा कि मुसलमानों को केसीआर के वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. केंद्र ने देश भर में 5 करोड़ घर बनाने का वादा किया था और पहले ही साढ़े तीन करोड़ घर बना चुके हैं. उन्होंने कहा कि केसीआर सरकार गरीबों को घर देने में पीछे है. वे डबल बेडरूम मकान के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बीआरएस से नहीं दिया टिकट तो महिला विधायक ने पति समेत थामा कांग्रेस का हाथ, कही ये बात