Telangana Politics: तेलंगाना की राज्यपाल ने फोन टैप किए जाने का जताया शक, कहा- राज्य में अलोकतांत्रिक हालात
Telangana News: राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा कि उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने अपने पूर्व एडीसी के साथ उनके बातचीत का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया.
Telangana Governor Suspect Phone Tapping: तेलंगाना में सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति सरकार (TRS Government) और राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन (Governor Tamilsai Soundararajan) के बीच विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, उन्हें संदेह है कि उनका फोन टैप (Phone Tapping) किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में अलोकतांत्रिक स्थिति उत्पन्न हो गई है. उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है.
टीआरएस (TRS) ने राज्यपाल के इन आरोपों से इनकार किया है. इससे पहले टीआरएस ने राजभवन पर आरोप लगाया था कि वे पार्टी के पदाधिकारियों के फोन टैप कर रहे हैं. टीआरएस ने इसके लिए एक पूर्व सहयोगी के साथ बातचीत का हवाला देते हुए ये आरोप लगाए थे.
राज्यपाल ने लगाआ फोन टैपिंग का आरोप
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने बुधवार (9 नवंबर) को राजभवन में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें डर है कि उनका फोन टैप किया जा रहा है. उनकी निजता का उल्लंघन हो रहा है. उन्होंने अपने पूर्व ADC के साथ उनके बातचीत का हवाला देते हुए राज्य सरकार पर यह आरोप लगाया है. राज्यपाल ने कहा कि TRS के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए राजभवन फोन टैपिंग की प्रक्रिया में शामिल होने का आरोप लगाया गया था. उन्होंने कहा कि इसमें राजभवन और तुषार का नाम शामिल है.
#WATCH | Telangana Gov Tamilisai Soundararajan says, "In a tape issue, they(State Govt)wanted to drag Raj Bhavan & mentioned Tushar. Tushar was my ADC...I suspect my phone being tapped...Tushar was calling me 2 days ago to wish on Diwali. Only after that they mentioned Tushar..." pic.twitter.com/YT9wPyc53E
— ANI (@ANI) November 9, 2022
उन्होंने यहां तक कहा कि वे एक घंटे से दो घंटे के बीच फोन टैपिंग के प्रूफ को रिलीज कर देंगे. राज्यपाल ने इस मामले में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह स्पष्ट रूप से कहना चाहती हैं कि उनका ऑफिस स्पष्ट और पारदर्शी है. वह ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं हैं. उनकी सभी गतिविधियां बहुत पारदर्शी हैं और उनके सभी अधिकारी इसके बारे में जानते हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही मेरे एडीसी तुषार ने मुझे फोन करके दीपावली की शुभकामनाएं दी थीं. तभी से यह लोग तुषार का नाम ले रहे हैं.
CM केसीआर ने लगाया था आरोप
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने 3 नवंबर को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि टीआरएस के चार विधायकों को लुभाने की कोशिश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए इन तीनों आरोपियों में से एक ने तुषार से फोन पर बात की थी. यही नहीं केसीआर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के साथ तुषार की एक तस्वीर भी जारी की थी.
इसे भी पढ़ेंः-
Gujarat Election 2022: बीजेपी 30 से ज्यादा नए चेहरों को बनाएगी उम्मीदवार, कई दिग्गजों का कटेगा टिकट