KT Rama Rao Birthday: टमाटर के बढ़ते दामों ने जहां एक तरफ आम इंसान की रसोई के बजट को बिगाड़ कर रख दिया है, वहीं तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेताओं ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव के 47वें जन्मदिन पर सोमवार (24 जुलाई) को महिलाओं को मु्फ्त में टमाटर बांट दिए. 


समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, वारंगल में बीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने कहा कि शहर के चौरास्ता सेंटर में करीब 250 से 300 महिलाओं को एक-एक टोकरी वितरित की गईं, हर टोकरी में डेढ़ किलो टमाटर थे. 


रामा राव को सीएम देखने का सपना
श्रीहरि ने बताया कि वह एक दिन रामा राव को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और तेलंगाना मंत्रिमंडल में मंत्री रामा राव राज्य में औद्योगिक निवेश लाने में सफल हुए हैं.


ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बीआरएस नेता राजनला श्रीहरि याद हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी के प्रवेश के उपलक्ष्य में शराब और चिकन बांटे थे? आज, उन्होंने आईटी मंत्री केटीआर के जन्मदिन के अवसर पर वारंगल में टमाटर वितरित किए."


चिकन और शराब भी बंट चुका 
श्रीहरि ने पिछले साल 200 पार्टी कार्यकर्ताओं को चिकन और शराब बांटी थी, जिसके लिए वह चर्चा में थे. उस समय वायरल हुए बीआरएस नेताओं के वीडियो को रीट्वीट करते हुए आंध्र प्रदेश बीजेपी के राज्य महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने कहा, “तो अब टीआरएस नेता केसीआर गारू को पीएम बनाने के लिए शराब और चिकन बांट रहे हैं. क्या यह आपका विचार है?






बीआरएस को पहले टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) के नाम से जाना जाता था. चुनाव आयोग ने पिछले साल पार्टी के नाम बदलने को मंजूरी दी थी. इस मौके पर सीएम चंद्रशेखर राव ने औपचारिक तौर पर पार्टी का गुलाबी रंग का झंडा फहराया और 'अब की बार किसान सरकार' का नारा दिया. यह नारा बीजेपी के 'अब की बार, मोदी सरकार' के समान है. 


ये भी पढ़ें- 


Manipur Violence: मणिपुर पर संसद में संग्राम...विपक्ष बोला- पीएम मोदी ही बयान दें, अमित शाह ने कहा- चर्चा से क्यों भाग रहे? बड़ी बातें