Radhika Vemula in Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज 55वां दिन है. मंगलवार को तेलंगाना के शमशाबाद से शुरू हुई यात्रा में हैदराबाद विश्वविद्यालय के दलित छात्र रोहित वेमुला की मां ने भी हिस्सा लिया. वह कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पग से पग मिलाकर चलीं.
रोहित की मां राधिका वेमुला यात्रा के प्रातःकालीन चरण में गांधी के साथ कुछ समय के लिए चलीं थी. राधिका वेमुला ने अपने टि्वटर हैंडल पर भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट किया कि मैंने भारत जोड़ो यात्रा के प्रति एकजुटता दिखाई. मैं राहुल गांधी के साथ चली.
उच्च न्यायपालिका में दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का किया आह्वान
राधिका वेमुला नहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से कई आह्वान किए जिसमें उन्होंने कहा कि संविधान को भाजपा-आरएसएस (भारतीय जनता पार्टी-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के हमले से बचाने और रोहित वेमुला को न्याय दिलाने, रोहित अधिनियम पारित कराने का आह्वान किया.इसके अलावा राधिका वेमुला ने उच्च न्यायपालिका में दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने और सभी के लिए शिक्षा सुनिश्चित करने का भी आह्वान किया.
राधिका वेमुला के भारत जोड़े यात्रा में शामिल होने पर कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साथ ही में पार्टी के कई नेताओं ने अपने ट्विटर खातों पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राधिका वेमुला के कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ चलने की तस्वीरें साझाा कीं.
क्यों की थी रोहित वेमुला ने आत्महत्या
रोहित वेमुला हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते थे. उनको राष्ट्र विरोधी का आरोप लगाया गया था.जिसके चलते उन्हें और उनके साथियों को कॉलेज हॉस्टल से निकाल दिया गया था. जिसके कारण वह खुले आसमान के नीचे अपनी रात गुजारने पर मजबूर थे. तो वही कॉलेज की प्रशासन ने उन्हें सार्वजनिक जगह पर जाने से प्रतिबंध लगा दिया था. इस कथित उत्पीड़न के बाद 17 जनवरी 2016 में रोहित वेमुला ने आत्महत्या कर ली थी.इस घटना ने उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिवाद के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन छेड़ दिया था.
यह भी पढ़े: RBI Digital Rupee: रिजर्व बैंक आज देगा बड़ी सौगात, लॉन्च करेगा डिजिटल रुपया, जानें इससे जुड़ी सारी डिटेल्स