Rangareddy Double Murder case : तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के पुप्पलगुड़ा स्थित अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के पास की पहाड़ियों में एक युवक और युवती के शव से सनसनी फेल गई. यह इलाका साइबराबाद पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत आता है.


स्थानीय निवासियों ने मंदिर की पहाड़ियों के पास दो शव देखकर पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने पाया कि एक युवक की चाकुओं से गोदकर नृशंस हत्या की गई. पहचान मिटाने के लिए हमलावरों ने युवक के चेहरे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी. घटना स्थल से 60 मीटर की दूरी पर एक युवती का भी शव बरामद हुआ हुआ, जिसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे, जिससे आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या की गई.


घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात


यह मामला तब सामने आया जब कुछ युवा पहाड़ियों पर पतंग उड़ाने गए और उन्होंने शव देखे. घबराए युवाओं ने तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन कर जानकारी दी. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल, डॉग स्क्वायड और क्लू टीम को तैनात किया गया. जांच में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में शराब की बोतलें मिली हैं. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और शुरुआती जांच में अनुमान है कि हत्या दो दिन पहले हुई होगी.


सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की ली जा रही मदद


राजेंद्रनगर के डीसीपी श्रीनिवास ने घटनास्थल का दौरा कर जांच का जायजा लिया और बताया,
“युवक और युवती के शवों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.” पुलिस विभिन्न कोणों से इस मामले की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक टीम की मदद से अपराधियों को जल्द पकड़ने का प्रयास जारी है.


मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे 


इस मामले में आगे राजेंद्रनगर के डीसीपी का कहना है कि पुरुष मृतक की पहचान अंकित साकेत, उम्र 25 साल, के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि वह हाउसकीपिंग का काम करता था, जो मध्य प्रदेश का रहने वाला था. वहीं मृतक महिला की पहचान बिंदु 25 साल, के रूप में हुई है. दोनों एक-दूसरे को जानते थे. 8 तारीख को मृतक अंकित महिला मृतक को एलबी नगर से नानकरामगुडा लाया और उसे एक दोस्त के कमरे में रखा. हत्या 11 तारीख की रात को होने का संदेह है. पुलिस आगे की जांच कर रही है. 


यह भी पढ़ें- ‘ये है केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली’, AAP संयोजक पर राहुल गांधी का तंज; वीडियो में देखे और क्या बोले