तेलंगाना: सरकारी अस्पताल में चूहे ने मरीज के हाथ-पैर कुतरे, सांस और गुर्दे संबंधित बीमारियों से जूझ रहे शख्स की हालत गंभीर
तेलंगाना में सरकारी अस्पताल मेंएक मरीज को चूहों ने काट लिया. श्रीनिवास को चूहों ने हाथों और पैरों पर काट लिया, जिससे खून बहने लगा.

तेलंगाना के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल में गुरुवार को एक मरीज को चूहों ने काट लिया. यह घटना वारंगल के एमजीएम अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में हुई, जो राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पतालों में से एक है. श्रीनिवास को चूहों ने हाथों और पैरों पर काट लिया, जिससे खून बहने लगा.
आदमी का सांस और गुर्दे से संबंधित बीमारियों का इलाज चल रहा है और उसकी हालत गंभीर है. उनके परिवार के सदस्यों के अनुसार, उनका पहले एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था और वे खर्च वहन करने में असमर्थ थे, उन्होंने चार दिन पहले उन्हें एमजीएम अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.
हाथ और पैर कुतर दिए- मरीज
परिवार ने आरोप लगाया कि चूहों ने उन्हें पहले दिन काट लिया था और उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों के संज्ञान में लाया था, जिन्होंने चूहे के काटने का इलाज किया था. उनके मुताबिक गुरुवार सुबह फिर चूहों ने उन्हें डस लिया. मरीज के भाई श्रीकांत ने कहा, "बिस्तर पर खून देखकर मैं चौंक गया. चूहों ने उसकी उंगलियां, हाथ और पैर कुतर दिए." जब उसने अस्पताल के कर्मचारियों को सूचित किया, तो उन्होंने उससे पूछा कि वह क्या कर रहा था.
श्रीकांत ने कहा, "हम यहां कुछ राहत की उम्मीद में आए हैं लेकिन खून की कमी से उनकी हालत और खराब हो गई है." कुछ स्टाफ सदस्यों ने उन्हें बताया कि पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं और उन्होंने आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को लिखित शिकायत दी है.
अस्पताल परिसर उठाएगा ये कदम
रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर मुरली ने कहा कि अस्पताल परिसर में चूहे के खतरे को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएगा. यह पहली बार नहीं है, जब एमजीएम परिसर में इस तरह की घटना हुई हो. दो साल पहले मुर्दाघर में चूहों के शव कुतरते हुए मिले थे. मरीज चिंतित हैं, क्योंकि चूहे का खतरा अब आईसीयू सहित पूरे परिसर में फैल गया है.
यह भी पढ़ें.
इमरान खान हटे तो शहबाज बन सकते हैं पाकिस्तान के पीएम, जानिए उनके बारे में सबकुछ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

