Covid 19 Cases in India: तेलंगाना (Telangana) में आज फिर कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के 12 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद राज्य में ओमिक्रोन वायरस के इस वेरिएंट से संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़ कर 20 हो गई है. ओमिक्रोन के 12 नए मामलों में 2 जोखिम की श्रेणी वाले देशों से आए हैं, बाकी के 10 जोखिम की श्रेणी वाले देशों से नहीं हैं.
ओमिक्रोन (Omicron) के इन 12 नए मामलों में 9 विदेशी और 3 भारतीय हैं. इन विदेशियों में केन्या के 6, सोमालिया के 2, UAE के 2, घाना 1 और तंजानिया का 1 नागरिक है. तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग (Telangana Health Department) के अनुसार इन कुल 20 ओमिक्रोन मामलों में 4 केंद्र द्वारा घोषित जोखिम की श्रेणी वाले देशों से आए थे, जबकि 16 लोग जोखिम की श्रेणी वाले देशों से नहीं थे.
वहीं केरल (Kerala) में शनिवार को ओमिक्रोन संक्रमण के चार और मामले (Kerala Omicron New Cases) सामने आने के बाद संक्रमितों की राज्य में कुल संख्या बढ़कर 11 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक तिरुवनतंपुरम में कोरोना वायरस (Covid 19) के इस वेरिएंट से दो लोग संक्रमित मिले. इनमें से एक की आयु 17 और दूसरे की 44 वर्ष है. मलप्पुरम में 37 वर्षीय व्यक्ति, जबकि त्रिशूर में 49 वर्ष का व्यक्ति संक्रमित पाया गया. स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज (Veena George) ने एक विज्ञप्ति में कहा, 'तिरुवनंतपुरम में संक्रमित पाया गया 17 वर्षीय व्यक्ति ब्रिटेन से आया था, जबकि 44 वर्षीय व्यक्ति चार्टर्ड फ्लाइट के जरिये ट्यूनीशिया से आया था.
मलप्पुरम में मिला मरीज तंजानिया से आया था, जबकि त्रिशूर का मूल निवासी केन्या से आया था.' जॉर्ज ने कहा कि चूंकि केन्या और ट्यूनीशिया उच्च जोखिम वाले देशों की सूची में नहीं हैं, इसलिए इन रोगियों को खुद को आइसोलेट करने के लिए कहा गया. मंत्री ने कहा कि 17 वर्षीय लड़का 9 दिसंबर को अपने पिता, मां और बहन के साथ ब्रिटेन से राज्य पहुंचा था. उसकी दादी भी उनके संपर्क में आई थीं और सभी का इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Punjab News: Golden Temple में बेअदबी की कोशिश के आरोपी की हत्या, लोगों ने पीट-पीट कर ली जान
मलप्पुरम में मिला मरीज दक्षिण कर्नाटक का मूल निवासी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, क्योंकि वह 13 दिसंबर को आगमन पर संक्रमित पाया गया था. राज्य के एर्नाकुलम जिले में 12 दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया था, जब ब्रिटेन से लौटा एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया था. 15 दिसंबर को नए वेरिएंट के चार और मामलों की पुष्टि हुई थी. कल दो मामलों की पुष्टि हुई थी.