हैदराबादः तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 879 नए मामले सामने आये, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 9,553 तक पहुंच गई, जबकि संक्रमण के कारण तीन और मौतें होने से मृतकों की संख्या 220 हो गई. इसके साथ ही प्रदेश में 4 हजार से ज्यादा लोग इलाज के बाद ठीक भी हो चुके हैं.
हैदराबाद से आए सबसे ज्यादा मामले
सरकार की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मंगलवार 23 जून को प्रदेश में 879 नए मामले आए. इन ताजा मामलों में से सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी हैदराबाद रही. यहां ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) की ओर से बताए गए आंकड़ों के मुताबिक 652 नए मामले आए. उसके बाद मेदचल जिले में 112 मामले सामने आए हैं.
बुलेटिन में बताया गया कि अब तक कुल 4,224 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं प्रदेश में अभी भी 5,109 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार को 3,006 नमूनों की जांच की गई.
वहीं पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी अभी तक 9372 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 4766 लोगों का इलाज अभी भी जारी है, जबकि 111 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 4495 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
देश में अब तक 14 हजार से ज्यादा मौत
वहीं मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के बाद देश में कोरोना से संक्रमण के मामले बढ़कर 4 लाख 40 हजार को पार कर गए. हालांकि देश में ठीक हो चुके मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. देश में अभी तक 2 लाख 48 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.
देश में अभी तक 14 हजार से ज्यादा मरीज जान गंवा चुके हैं जबकि 1 लाख 78 हजार से ज्यादा मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें
कोरोना से भारत में प्रति एक लाख आबादी पर एक व्यक्ति की मौत, जबकि वैश्विक औसत 6.04
दिल्ली में बन रहा है 10 हजार बेड वाला कोविड अस्पताल, अमित शाह ने ITBP को सौंपी जिम्मेदारी