Republic Day 2023: तेलंगाना की राज्यपाल ने फहराया झंडा, मुख्यमंत्री KCR कार्यक्रम में नहीं पहुंचे, गवर्नर ने दिया ये रिएक्शन
Republic Day 2023: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसमें सीएम के. चंद्रशेखर राव नहीं पहुंचे.
Republic Day 2023: तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने भी गणतंत्र दिवस के अवसर पर हैदराबाद के राजभवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस अवसर पर राज्य में तेलंगाना और लोकतंत्र के सम्मान व अधिकारों को बनाए रखने तथा उनकी रक्षा करने का आह्वान करते हुए कहा कि वह लोगों के लिए काम करेंगी, हालांकि ऐसा हो सकता है कि कुछ लोग उन्हें पसंद न करें.
'मेहनत करती रहूंगी'
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने कहा, ‘‘तेलंगाना से मेरा लगाव केवल तीन साल पुराना नहीं है. यह जन्म से ही है. निश्चित रूप से तेलंगाना के लोगों के विकास में मेरा योगदान होगा. मेरी सबसे बड़ी ताकत कड़ी मेहनत, ईमानदारी और स्नेह है. कुछ लोग हो सकता है कि मुझे पसंद न करें, लेकिन मुझे तेलंगाना के लोग पसंद हैं. इसलिए, मैं कितनी भी मुश्किल हो, मेहनत करती रहूंगी.’’
बी. आर. आंबेडकर क्यों हवाला दिया?
गवर्नर तमिलिसाई सौंदरराजन ने बी. आर. आंबेडकर का हवाला देते हुए कहा कि विकास का लाभ सभी तक पहुंचना चाहिए. आंबेडकर ने कहा था कि ऐसा नहीं होना चाहिए कि एक वर्ग के पास सभी विशेषाधिकार हों और एक वर्ग हर चीज़ का बोझ उठाए. उन्होंने कहा कि विकास में सबका बराबर का हिस्सा होना चाहिए।
किसको सम्मानित किया?
राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने इस अवसर पर जाने-माने तेलुगु संगीतकार एम. एम. कीरावानी, गीतकार चंद्र बोस, टेबल टेनिस खिलाड़ी श्रीजा अकुला, आईएएस उम्मीदवारों को प्रशिक्षित करने वाली एम. बाला लता, के. लोकेश्वरी (पैरा एथलीट) और गैर सरकारी संगठन ‘भगवान महावीर विकलांग साहित्य समिति’ को सम्मानित किया.
फिल्म ‘आरआरआर’ में कीरावानी के गीत ‘नाटु नाटु’ ने गोल्डन ग्लोब और क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड्स (CCA) जीता है. इस गीत को चंद्र बोस ने लिखा है. गीत ऑस्कर पुरस्कार के लिए भी नामित है.
यह भी पढ़ें- 'भारत में हो सकते हैं तालिबान-अफगानिस्तान जैसे हालात...' तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर ने दिया बयान