Election Result: तेलंगाना में टीआरएस ने 88 सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं कांग्रेस को 19 और बीजेपी को 1 सीट पर जीत मिली है. AIMIM 7 और टीडीपी को 2 सीटें मिली है. के. चंद्रशेखर राव ने अपनी पार्टी की शानदार जीत को तेलंगाना के लोगों को समर्पित किया और कहा कि चुनाव परिणाम के बाद पार्टी राष्ट्रीय राजनीति में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरी कांग्रेस और तेदेपा का गठबंधन आशा अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. दरअसल, गठबंधन को कुल 21 सीटें ही मिली हैं. कांग्रेस ने 2014 के चुनाव में 21 सीटें जीती थी, जबकि इस बार उसे 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. प्रजाकुटामी(पीपुल्स फ्रंट) में शामिल नवगठित तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) और भाकपा अपना - अपना खाता भी नहीं खोल पाई.
कांगेस और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नीत तेदेपा ने दशकों पुरानी अपनी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता को भूला कर टीआरएस को सत्ता से बेदखल करने के लिए हाथ मिलाया था. तेदेपा के वरिष्ठ नेता रावुला चंद्रशेखर रेड्डी ने चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि गठबंधन को नतीजों का विश्लेषण और चुनाव में मिली हार पर आत्मावलोकन करने की जरूरत है.
तेदेपा ने 2014 में बीजेपी के साथ गठबंधन कर 15 सीटें जीती थी. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और तेदेपा प्रमुख नायडू ने मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी थी.
राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को गठबंधन को वोट देने के खिलाफ आगाह करते हुए इसे ‘‘तेलंगाना गौरव’’ के खिलाफ बताया था।