Telangana Serial Killer: साल 2020 में तेलंगाना में एक शख्स की हत्या हुई थी. उसके शरीर पर एसिड और जहर की मदद से मौत के घाट उतारने के अजीबो गरीब निशान थे. उसके बाद लगातार चार सालों तक तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और सैकड़ों किलोमीटर दूर कर्नाटक में भी इसी तरह से 10 अन्य लोगों के शव बरामद किए गए और इन शवों पर एक जैसे निशान मिले.


सुनने में यह किसी हॉरर किलिंग मूवी का सीन जरूर लगता है पर कहानी असली दुनिया की है. तेलंगाना में एक ऐसे ही सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है जिसने चार सालों में तीन अलग-अलग राज्यों में 11 लोगों की हत्या कर दी. पेशे से प्रॉपर्टी डीलर एजेंट के तौर पर काम करने वाले इस शख्स ने खुद को "ट्रेजर हंटर" घोषित कर रखा था. घर और जमीन के अंदर गड़े खजाने को निकालने का लालच देता था और इसके एवज में बड़ी राशि वसूलता था. उसके बाद लोगों को मौत के घाट उतार देता था. अब उसकी गिरफ्तारी के बाद ये सारे राज खुले हैं. 


हत्या से पहले लोगों को लूटता था किलर
इस हत्यारे ने जिसकी भी हत्या की उन्हें मौत के घाट उतारने से पहले बड़ी रक वसूल की. धोखे और विश्वासघात की भयानक घटना का खुलासा तब हुआ जब हैदराबाद के एक लापता 32 वर्षीय ए वेंकटेश की पत्नी ने 28 नवंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उसने 47 वर्षीय आर सत्यनारायण पर संदेह जताया था. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान सत्यनारायण टूट गया और उसने पिछले चार सालों में 11 हत्याओं की खौफनाक कहानी बताई.


डीआइजी एलएस चौहान के मुताबिक, आरोपी ने तेलंगाना के नगरकुर्नूल और वानापर्थी जिलों में रियल एस्टेट एजेंटों के माध्यम से वेंकटेश से संपर्क स्थापित किया. वानापर्थी के मूल निवासी वेंकटेश ने कोल्लापुर में अपनी भूमि पर एक खजाने को निकालने में सत्यनारायण की सहायता मांगी. इसके लिए 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि दी.


खजाना निकालने के लिए तीन गर्भवती महिलाओं की बलि मांगी
हालांकि, जमीन के अंदर से गड़े खजाने को निकालने के लिए सत्यनारायण ने तीन गर्भवती महिलाओं की बलि देने को कहा. तब वेंकटेश ने इनकार कर दिया और खजाना निकालने के लिए अग्रिम राशि के तौर पर दिए गए 10 लाख रुपये की मांग की. इसके बाद ही सत्यनारायण ने उनकी हत्या की योजना बना ली.


सत्यनारायण रुपये का लालच देकर वेंकटेश को 4 नवंबर को नगरकुर्नूल को एक सुनसान जगह पर ले गया. पुलिस ने कहा, वहां, उसे एक जहरीले पदार्थ से बेहोश करने के बाद हत्यारे ने वेंकटेश के मुंह और शरीर पर एसिड डाल दिया.


एक ही परिवार के चार सदस्यों सहित इन लोगों को उतारा मौत के घाट
उसकी खौफनाक करतूतों की दास्तान यही नहीं रुकी. पुलिस के अनुसार, सत्यनारायण के कबूलनामे से एक भयावह पैटर्न का पता चला. "सत्यनारायण ने 2020 के बाद से किए गए सात और अपराधों में 10 लोगों की हत्या की बात कबूल की. उसने 2020 में वानापर्थी के रेवली में एक परिवार के चार सदस्यों की हत्या की, 2021 में नगरकर्नूल शहर और कोल्लापुर में एक-एक व्यक्ति की हत्या की. 2022 में नगरकर्नूल में एक और व्यक्ति की इसी तरीके से हत्या की."


2023 में कर्नाटक के रायचूर और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के पेद्दावदुगुर के पास दो अन्य लोगों को ऐसे ही मौत के घाट उतारा था. इनमें से हर किसी ने अपने घर में गड़े खजाने को निकालने के लिए उससे संपर्क किया था और बाद में घातक जहर से मृत मिले थे. अब उससे पूछताछ कर इन घटनाओं के पुनर्निर्माण की योजना बनाई जा रही है.


 ये भी पढ़ें :Serial Killer: मरीजों को जिंदगी की जगह मौत देता था यह डॉक्टर, मां की वजह से बना था सीरियल किलर