तेलंगाना में रैलियों, सभाओं पर रोक, प्रदर्शन कर रहे 10 पुलिसकर्मी बर्खास्त, 39 निलंबित
Telangana Special Police: तेलंगाना स्पेशल पुलिस के कर्मियों को बार-बार चेतावनी दी गई थी कि वह विरोध प्रदर्शन से दूर रहें. लेकिन इसके बावजूद 10 पुलिस कर्मियों ने निर्देशों का उल्लंघन किया.
Telangana: तेलंगाना राज्य सरकार ने 'एक राज्य, एक पुलिस नीति' की मांग कर रहे तेलंगाना स्पेशल पुलिस (TGSP) के प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अनुशासनहीनता और अनाधिकृत प्रदर्शन में शामिल 10 पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है, जबकि पहले ही 39 कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है.
प्रदर्शनकारियों ने सोमवार ( 28 अक्टूबर) को हैदराबाद के इंदिरा पार्क धरना चौक की ओर कूच किया था. पुलिस ने एनटीआर स्टेडियम (NTR Stadium) के पास भारी सुरक्षा तैनात करते हुए प्रदर्शनकारियों को धरना स्थल पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान 21 पुलिसकर्मियों को सार्वजनिक सुरक्षा बनाए रखने वाले धारा 163 BNSS (पहले धारा 144 CrPC) का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया. आदेशों में संभावित गड़बड़ी को रोकने के लिए शहर की सीमा के भीतर सभाओं, रैलियों और सार्वजनिक प्रदर्शनों पर रोक लगा दी गई है और 21 कर्मियो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
हैदराबाद पुलिस (Hyderabad Police) आयुक्त के निर्देशों के बावजूद ये पुलिसकर्मी सार्वजनिक विरोध में शामिल हुए. डोमलगुडा पुलिस स्टेशन में इनके खिलाफ पुलिस (असंतोष भड़काने का निषेध) अधिनियम, 1922 और पुलिस बल (अधिकारों पर प्रतिबंध) अधिनियम, 1966 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही, संविधान के अनुच्छेद 311(2)(b) के अंतर्गत इन कर्मियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है, जिससे इनके खिलाफ आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव है.
घटना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश
राज्य के पुलिस प्रमुख जितेंद्र और TGSP के मुखिया संजय जैन ने कहा है कि पुलिस बल में अनुशासनहीनता और अवज्ञा की कोई भी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विभाग ने स्पष्ट किया कि ऐसी घटनाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी और पुलिसकर्मियों से पेशेवर मानकों को बनाए रखने की अपेक्षा की जाती है.
ये भी पढ़ें: दीवाली से पहले पटाखों में हुआ ऐसा धमाका, वीडियो देखकर कांप उठेंगे आप, 150 से ज्यादा घायल