Swachh Bharat Rural Ranking: तेलंगाना राज्य ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बड़े राज्यों की श्रेणी में स्वच्छ भारत ग्रामीण रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है. तेलंगाना की इस उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने कहा कि स्वच्छ भारत ग्रामीण रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना गर्व की बात है. यह राज्य सरकार के प्रदर्शन का प्रतिबिंब और पारदर्शी शासन को दर्शाता है. जल शक्ति मंत्रालय के राष्ट्रीय जल जीवन मिशन ने रैंकिंग की घोषणा की.


तेलंगाना मॉडल पर बोले केसीआर


चंद्रशेखर राव ने कहा, "तेलंगाना हर क्षेत्र में विकास हासिल कर रहा है और देश में एक रोल मॉडल के रूप में खड़ा है.” इसी की बदौलत तेलंगाना ने एक बार फिर स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में नंबर एक का दर्जा हासिल किया है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपने सामूहिक प्रयासों के साथ ग्रामीण प्रगति हासिल करेगी और हरित तेलंगाना बनाने के उद्देश्य से मजबूती से आगे बढ़ेगी. मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा, “तेलंगाना, जो बिना रुके प्रगति के साथ आगे बढ़ रहा है. जो देश की प्रगति में अपनी गुणात्मक भागीदारी साझा कर रहा है. तेलंगाना के हर बच्चे को इस पर गर्व होना चाहिए. हम इस परंपरा को जारी रखेंगे.”


तेलंगाना राज्य ने कुल कितने पुरस्कार जीते


एक आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण स्वच्छ भारत मिशन के तहत अलग-अलग श्रेणियों में तेलंगाना राज्य ने कुल 13 पुरस्कार जीते. इस पर मुख्यमंत्री ने पूरे देश में नंबर एक पर रहने पर प्रसन्नता व्यक्त की. मुख्यमंत्री ने 'पल्ले प्रगति' कार्यक्रम को लागू करने वाले ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री, वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों, सरपंचों और अन्य अधिकारियों को बधाई दी.


ये भी पढ़ें:


Amazon Great Indian Festival: पहली बार iPhone 13 Pro पर आया है इतना सस्ता ऑफर, डील में खरीदें 15 हजार कम कीमत पर


Maharashtra: पुणे में PFI के समर्थन में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे! छापेमारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे कार्यकर्ता