तेलंगाना: सिलेब्रेटी बनने के चक्कर में एक शख्स को टिक टॉक का शौक महंगा पड़ गया. हैदराबाद पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब बांटने के आरोप में गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. घटना चंपापेट इलाके की है..


टिक टॉक का शौक पड़ा महंगा


29 वर्षीय कुमार टिक टॉक सिलेब्रेटी बनना चाहता था. उसने ताड़ी दुकान के पास बैठे मजदूरों और औरतों के बीच शराब बांटी. इस दौरान अपने एक साथी की मदद से उसने वीडियो बनाया. इसका वीडियो बनाकर उसने सोचा कि टिक टॉक पर अपलोड करने से वीडियो वायरल हो जाएगा और उसकी शोहरत हो जाएगी. मगर इसका नतीजा उसे उल्टा पड़ गया. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान शराब बांटने के आरोप में उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने दोनों को भेजा जेल


कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी इच्छा दैनिक मजदूरों को मदद करने की थी. उसने कुछ दिनों पहले एक औरत को ताड़ी नहीं मिलने के कारण बेहोश होते देखा था. कुमार ने पुलिस को ये भी बताया कि पंजाब में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद उसने बहुत ज्यादा प्रभावित किया था. फिलहाल आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की अलग-अलग धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के बाद जेल भेज दिया. गौरतलब है कि तेलंगाना में लॉकडाउन के वक्त से ही सभी शराब की दुकानें बंद हैं. सरकार ने लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री की इजाजत देने से इंकार कर दिया है.


Lockdown: Jehanabad के CO ने गाने के जरिए दिया सोशल डिस्टैंसिंग का संदेश


J&K के राजौरी में पिछले दो हफ्ते में कोरोना का एक भी मामला नहीं