Telangana: बीजेपी तेलंगाना के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार (Bandi Sanjay Kumar) ने दम्मईगुड़ा में जनता को संबोधित करते हुए कहा, "राज्य सरकार वेंटिलेटर पर है और जल्द ही गिर जाएगी." दरअसल, संजय डचल निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा निकालने के बाद जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली तेलंगाना सरकार पर हमला किया. 


उन्होंने कहा, टीआरएस सरकार "वेंटिलेटर" पर है और जल्द ही गिर जाएगी. उन्होंने जवाहर नगर में डंपिंग यार्ड (Dumping Yard) मुद्दे का जिक्र करते हुए ये बयान दिया. उन्होंने कहा, डंपिंग यार्ड की समस्या लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है और इस परेशानी के समाधान की जिम्मेदारी बीजेपी लेगी. संजय आगे बोले कि, 'अगर सीएम को यहां के लोगों के लिए सम्मान होता तो वो खुद इसकी जिम्मेदारी लेते. उन्हें यहां आना चाहिए और इस मामले की समाधान.'


डंपिंग यार्ड के पास बांधों टीआरएस को- संजय


संजय ने जनता को डंपिंग यार्ड समस्या हल करने के लिए तीन चीजें बताते हुए कहा, "टीआरएस को पकड़ो, उन्हें डंपिंग यार्ड के पास बांधों और बीजेपी को सत्ता में लाओ." उन्होंने ये भी कही कि, "मैं कुछ कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों को देख रहा हूं जो केसीआर को अम्बेडकर के रूप में देखते हैं और उनकी तारीफ करते हैं. मुझे उन पर शर्म आती है. केसीआर ऐसे शख्स हैं जो अम्बेडकर के लिखे गए संविधान का अपमान कर रहे हैं."


संजय ने लगाए ये आरोप


संजय ने केसीआर के परिवार को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि, "इनके लिए ईडी का अर्थ है 'कोविड' और सीबीआई का अर्थ है 'पैर में दर्द.' बोडुप्पल में 7000 फ्लैटों का कोई पंजीकरण नहीं है. यहां 100-बेड वाला अस्पताल नहीं है ना ही कोई डिग्री कॉलेज है. केंद्रीय सरकारी फंड को डायवर्ट किया जा रहा है और कमीशन के लिए ट्रैक्टर खरीदे जा रहे हैं. ये करोड़ों की संपत्ति जमा कर रहे हैं." 


यह भी पढ़ें.


Multiplex: तीन दशक बाद घाटी से हटेगा 'खौफ का पर्दा', आज कश्मीर के पहले मल्टीप्लेक्स का होगा उद्घाटन


Supreme Court: सामान्य वर्ग के गरीबों को आरक्षण के खिलाफ दाखिल याचिकाओं पर आज भी जारी रहेगी सुनवाई