Telangana: 'राम-राम जपना, पराया लीडर अपना, नहीं तो उनके ऊपर ED डालना', TRS नेता कविता का BJP पर तंज
Telangana News: टीआरएस (अब बीआरएस) नेता के कविता ने आरोप लगाया कि जो भी विपक्षी नेता बीजेपी में शामिल नहीं होते हैं, उनके पीछे ईडी, सीबीआई को लगाया जाता है.
Kavitha Kalvakuntla News: तेलंगाना में टीआरएस (अब बीआरएस) विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश के बीच पार्टी की एमएलसी के कविता ने बीजेपी पर तंज कसा है. तेलंगाना के सीएम केसीआर (KCR) की बेटी के कविता ने केंद्रीय जांच एजेंसियों को लेकर भी बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. गायक मोहम्मद रफ़ी के गाने का जिक्र करते हुए कविता ने कहा कि, "बीजेपी का काम है, राम-राम जपना और पराया लीडर अपना, नहीं तो उनके ऊपर ईडी, आईटी और सीबीआई डालना."
पूर्व सांसद के कविता येल्लारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र में टीआरएस पार्टी कैडर की बैठक को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने आगे कहा कि, "मैं कहती हूं कि जिसको भी पीछे लगाना है लगा दो, हम तेलंगाना के लोग हैं, डरते नहीं हैं. हम मुकाबला करके जीत के आते हैं और फिर आवाम के लिए काम करते हैं."
"बीजेपी वाले जांच से क्यों बच रहे?"
टीआरएस नेता ने कहा कि बीजेपी के पास तेलंगाना में कोई ताकत नहीं है और इसलिए वे दूसरे दलों के नेताओं को अपने साथ मिलाने के लिए धमका रहे हैं. इसके लिए वे अपनी ताकत व पैसे का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं.
View this post on Instagram
टीआरएस विधायकों को खरीदने की कोशिश की
के कविता ने ये भी पूछा कि बीजेपी वाले अगर निर्दोष हैं तो जांच पैनल के समन से क्यों बच रहे हैं. दरअसल, टीआरएस विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले की जांच कर रही एसआईटी के सामने कुछ बीजेपी नेता पेश नहीं हुए हैं. हाल ही में टीआरएस के विधायकों को खरीदने का प्रयास किया गया था. इस मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी. टीआरएस नेताओं ने इसके पीछे बीजेपी का हाथ होने का आरोप लगाया था.
"बीजेपी कर रही नेताओं को परेशान"
कविता ने ये भी दावा किया कि बीजेपी (BJP) बड़े नेताओं को, विशेष रूप से टीआरएस (TRS) के लोकप्रिय मंत्रियों और सांसदों को परेशान कर रही है. उन्होंने पीएम किसान निधि के लाभार्थियों को कम करने के लिए भी केंद्र को फटकार लगाई. उनके अनुसार केंद्र सरकार की ये स्कीम टीआरएस सरकार की रायथु बंधु योजना की नकल थी.
ये भी पढ़ें-
Assam-Meghalaya Border: 'हिंसा की होगी CBI जांच', हिमंत बिस्वा सरमा कैबिनेट ने दी मंजूरी