VIDEO: तेलंगाना में TRS नेताओं ने शादनगर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की जमकर पिटाई की, मचाया उत्पात
Telangana News: तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने बुधवार को जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने शादनगर टोल प्लाजा पर एक टोल नाका कर्मचारी की पिटाई कर दी.
Telangana News: तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने बुधवार को शादनगर टोल प्लाजा पर एक टोल नाका कर्मचारी की पिटाई कर दी और जमकर उत्पात मचाया. टोल प्लाजा शुल्क देने को लेकर टीआरएस नेताओं और कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद नेताओं ने कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि नसरुलाबाद के टीआरएस सरपंच और टोल प्लाजा कर्मचारी के रूप में पहचाने जाने वाले टीआरएस नेता के बीच हाथापाई हो गई.
दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद टीआरएस नेताओं ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की. डीसीपी शमशाबाद आर जगदीश्वर रेड्डी ने कहा कि "शादनगर टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मचारियों और टीआरएस सरपंच के बीच बहस हुई. हमने दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज किए, क्योंकि दोनों ने शिकायत की थी. टोल प्लाजा पर हमला करने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. "
#WATCH | Telangana: TRS leaders thrashed Shadnagar toll plaza staff&vandalised it when told to pay toll fee. TRS' Nasurullabad Sarpanch was told to pay fee, following which this happened. DCP Shamshabad says, "Case registered against both. Action will be initiated"
— ANI (@ANI) September 21, 2022
(Source:CCTV) pic.twitter.com/nUueYlzOO3
जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने टीआरएस के नसरुलाबाद सरपंच को टोल शुल्क देने को कहा. उसने शुल्क देने से इनकार कर दिया. इसी को लोकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. नेताओं ने शादनगर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई की और टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें:
पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र रद्द किया, अरविंद केजरीवाल बोले- फिर तो जनतंत्र खत्म है
क्या चुनाव में साथ आ पाएगी कांग्रेस-TMC? ममता बनर्जी से बातचीत का जिक्र कर शरद पवार ने किया ये दावा