Telangana News: तेलंगाना में टीआरएस नेताओं ने बुधवार को शादनगर टोल प्लाजा पर एक टोल नाका कर्मचारी की पिटाई कर दी और जमकर उत्पात मचाया. टोल प्लाजा शुल्क देने को लेकर टीआरएस नेताओं और कर्मचारी के बीच कहासुनी हो गई, जिसके बाद नेताओं ने कर्मचारी की पिटाई शुरू कर दी. इसका वीडियो वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि नसरुलाबाद के टीआरएस सरपंच और टोल प्लाजा कर्मचारी के रूप में पहचाने जाने वाले टीआरएस नेता के बीच हाथापाई हो गई.
दोनों पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज
घटना के बाद टीआरएस नेताओं ने टोल प्लाजा में तोड़फोड़ की. डीसीपी शमशाबाद आर जगदीश्वर रेड्डी ने कहा कि "शादनगर टोल प्लाजा पर टोल प्लाजा कर्मचारियों और टीआरएस सरपंच के बीच बहस हुई. हमने दोनों पक्षों के खिलाफ मामले दर्ज किए, क्योंकि दोनों ने शिकायत की थी. टोल प्लाजा पर हमला करने और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी. "
जानकारी के मुताबिक टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने टीआरएस के नसरुलाबाद सरपंच को टोल शुल्क देने को कहा. उसने शुल्क देने से इनकार कर दिया. इसी को लोकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई और फिर बात हाथापाई तक पहुंच गई. नेताओं ने शादनगर टोल प्लाजा के कर्मचारियों की पिटाई की और टोल प्लाजा में जमकर तोड़फोड़ की.
ये भी पढ़ें:
पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र रद्द किया, अरविंद केजरीवाल बोले- फिर तो जनतंत्र खत्म है
क्या चुनाव में साथ आ पाएगी कांग्रेस-TMC? ममता बनर्जी से बातचीत का जिक्र कर शरद पवार ने किया ये दावा