Telangana Vidhan Sabha Election 2023: कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद कांग्रेस ने सरकार बना ली है. कर्नाटक की जीत के साथ ही कांग्रेस ने तेलंगाना राज्य में आगामी चुनावों में जीत के लिए तैयारियां करना शुरू कर दिया है. तेलंगाना में दिसंबर में चुनाव होने हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए सोमवार 22 मई को कांग्रेस ने बैठक बुलाई.


तेलंगाना में सोमवार (23 मई) को राज्य के शीर्ष नेता, सहित राज्य कार्यसमिति के सदस्य, जिला इकाई के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विशेष रूप से कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद तेलंगाना में अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा करने के लिए बैठक में शामिल हुए. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने इस बैठक का नेतृत्व किया.


भ्रष्टाचार होगा मुद्दा


पार्टी सूत्रों की मानें तो आरसी पांच सूत्री रणनीति तैयार की गई जिसकी मदद से सत्ताधारी बीआरएस सरकार को चुनावों में मात दी जा सके. प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने बताया कि उनकी पार्टी का मुख्य निशाना मुख्यमंत्री केसीआर की अपने वादों को पूरा करने में विफलता और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दा होगा. इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी विशेष रूप से कर्नाटक में पार्टी की जीत के बाद तेलंगाना में अपनाई जाने वाली रणनीति में बीजेपी पर भी खास प्लानिंग कर रही है. 


बैठक में कर्नाटक के लोगों को बधाई देते हुए एक प्रस्ताव भी पारित किया गया. साथ ही तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार की स्थापना का संकल्प लिया गया.पार्टी ने चुनाव के लिए कुछ मिशन भी तैयार किए हैं. 


कांग्रेस का मिशन तेलंगाना -


1. पार्टी ने 100 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 25 लाख लोगों को पंजीकृत करेंगे.
2. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार से 30 हजार तक समर्थकों का पंजीयन.
3. 2 जून को राज्य का स्थापना दिवस भव्य रूप से मनाया जाएगा.
4. तेलंगाना आंदोलन में कांग्रेस की सक्रिय भूमिका और सोनिया गांधी के योगदान के बारे में लोगों को एक बार फिर याद दिलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें- 


Lawrence Bishnoi Case: 'सलमान खान से लेकर...', ये 10 लोग हैं गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर, पढ़ें कबूलनामा