Telangana: रंगा रेड्डी में 100 से अधिक लोगों ने किया महिला डॉक्टर का अपहरण, घर में घुसकर तोड़फोड़
Woman Doctor Abducted: थाने में दर्ज शिकायत में युवती के माता-पिता ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के साथ आए नवीन रेड्डी ने उन पर हमला किया और उनकी बेटी को जबरन उठाकर ले गए.
Telangana Woman Abducted: तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक महिला डॉक्टर को अगवा करने का मामला सामने आया है. ये मामला रंगा रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) के अडिबटला थाना क्षेत्र के रगन्नागुडा का है. ये इलाका रचकोंडा पुलिस कमिश्नर जोन में आता है. जानकारी के मुताबिक इंगेजमेंट से ऐन पहले महिला डॉक्टर का अपहरण कर लिया गया. बताया जा रहा है कि 100 से अधिक बदमाश घर में घुसकर युवती को जबरन उठाकर ले गए.
महिला डॉक्टर के घरवालों का आरोप है कि Mr Tea Franchise (जो कि एक उभरता हुआ चाय स्टार्टअप है) के मालिक नवीन रेड्डी और उनके सौ से अधिक गुंडों ने शुक्रवार को युवती का कथित रूप से अपहरण कर लिया.
महिला डॉक्टर अगवा
थाने में दर्ज शिकायत में युवती के माता-पिता ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोगों के साथ आए नवीन रेड्डी ने उन पर हमला किया और उनकी बेटी वैशाली का अपहरण कर लिया. फ़िल्मी अंदाज में अपहरणकर्ताओं ने उनके घर के फर्नीचर, कार और अन्य चीजों को भी नुकसान पहुंचाया और फिर युवती को उठाकर ले गए.
क्या है पूरा मामला?
शिकायत के आधार पर इब्राहिमपटनम एसीपी उमामहेश्वर राव ने कहा कि अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है. बताया जा रहा है कि जिस युवती का अपहरण हुआ है वो एक डेंटल डॉक्टर है. कथित तौर से ये बात भी सामने आई है कि आरोपी नवीन रेड्डी उस युवती से प्रेम करता था और जब शादी की सूचना मिली तो वो अपने समर्थकों के साथ लड़की के घर पहुंच गया और फिर जबरन उठाकर ले गया.
कई धाराओं में केस दर्ज
रंगा रेड्डी जिले (Ranga Reddy District) के अडिबटला अपहरण मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी कोदुदुला नवीन रेड्डी, रूबेन और 50 अन्य के खिलाफ IPC की धारा 147, 148, 307, 324, 363, 427, 506, 452, 380 आर/डब्ल्यू 149 IPC के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.