Controversial Peacock Curry: तेलंगाना के राजन्ना सिर्सीला जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक लोकल यूट्यूबर के खिलाफ मोर करी पकाने से जुड़ा वीडियो पोस्ट करने के लिए पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस ने यूट्यूबर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी फरार है. हालांकि, पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


दरअसल, तेलंगाना में एक यूट्यूबर को "पारंपरिक मोर करी" की रेसिपी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. जिसके बाद से उस शख्स को पुलिस केस का सामना करना पड़ रहा है. मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के बीच काफी गुस्सा दिखा. स्थानीय लोग इस तरह के वीडियो बनाने वालों की निंदा कर रहे हैं और मांग रहे हैं कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. 


आरोपी यूट्यूबर के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR


इस मामले में पुलिस का कहना है कि चूंकि, मोर राष्ट्रीय पक्षी है. इसलिए कानून के नियमों के मुताबिक, मोर का पालन-पोषण करना या उसे पकड़ना अवैध है. किसी भी उल्लंघन के लिए सख्त सजा का प्रावधान भी है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने राष्ट्रीय पक्षी मोर की हत्या का कथित रूप से समर्थन करने के आरोप में सिरिसिला जिले के तंगल्लापल्ली के रहने वाले कोडम प्रणय कुमार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, आरोपी फरार चल रहा है. हालांकि, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. 


आरोपी प्रणय कुमार को जल्द से जल्द किया जाएगा गिरफ्तार- SP


इस मामले में राजन्ना सिरिसिला जिले के पुलिस अधीक्षक अखिल महाजन ने कहा कि आरोपी कोडम प्रणय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसके जैसी गतिविधियां करने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके रिमांड पर भी भेजा जाएगा.


यूट्यूब पर बनाई थी जंगली सूअर की करी बनाने की विधि 


सोशल मीडिया यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार के वीडियो हटा दिए जाने के बावजूद पशु अधिकार कार्यकर्ता आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. दरअसल, इससे पहले भी कोडम प्रणय कुमार ने अपने यूट्यूब चैनल पर जंगली सूअर की करी बनाने की विधि भी दिखाई थी.

ये भी पढ़ें: Jagdeep Dhankhar Speech: ‘सावधान रहें! कुछ लोगों की ओर से...’, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने बिना नाम लिए किस पर किया हमला?