Telangana Politics: तेलंगाना की युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी की प्रमुख वाईएस शर्मिला को एक पुलिस अधिकारी को थप्पड़ मारने के चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. शर्मिला आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन हैं.
यह घटना तब हुई जब शर्मिला राज्य सरकार की भर्ती परीक्षाओं के पेपक लीक की जांच कर रही एसआईटी के ऑफिस जा रहीं थी और पुलिस उनको जबरन रोकने का प्रयास कर रही थी. इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी ने जबरन उनके ड्राइवर को तेज आवाज में चिल्लाते हुए बाहर खींचा और गाड़ी की चाभी निकाल ली. इसी दौरान शर्मिला गाड़ी से उतरीं और पुलिस वाले को उसकी इस हरकत पर थप्पड़ जड़ दिया.
वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस उनको जब उनको डीटेन करके वहां से थाने ले जाने की जबरन कोशिश करती है तो उस समय भी शर्मिला और पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस और हाथापाई होती है. शर्मिला को डिटेन करने के बाद थाने में अपनी बेटी से मिलने पहुंची शर्मिला की मां वाईएस विजयम्मा को भी पुलिस रोक लेती है.
बेटी से नहीं मिलने देने के कारण विजयम्मा के साथ भी तेलंगाना पुलिस उनसे जबरन हाथापाई करके उनको डीटेन करने की कोशिश करती है.
क्या है पूरा मामला?
तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्रों के कथित रूप से लीक होने को लेकर तेलंगाना में व्यापक विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है. आरोपों के सामने आने के बाद कम से कम 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सरकारी भर्तियों को रोकने के लिए तीन परिक्षाओं को रद्द कर दिया गया है.
भर्ती परीक्षा में हुई धांधली और प्रश्न पत्र लीक को लेकर विपक्षी पार्टीयां, सत्तारूढ़ केसीआर की बीआरएस पर राज्य के छात्रों और अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड़ करने के आरोप लगा रही हैं.