देश में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट शुरू, ममता बनर्जी से मिले केसीआर
पश्चिम बंगाल में 42 सीट हैं जिसमें ममता बनर्जी के पास 34 हैं. तेलंगाना में 17 सीट है, 11 टीआरएस के पास है. इस मोर्चे में ओवैसी से लेकर हेमंत सोरेन और नवीन पटनायक जैसे मजबूत क्षेत्रीय नेता शामिल हो सकते हैं.
![देश में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट शुरू, ममता बनर्जी से मिले केसीआर Telangana’s KCR Meeting with Mamata Banerjee देश में तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट शुरू, ममता बनर्जी से मिले केसीआर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/19194822/mamta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: कोलकाता में ममता बनर्जी और केसीआर राव की मुलाकात में हुई चर्चा के बाद तीसरे मोर्चे की सुगबुगाहट तेज हो गई है. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद टीआरएस प्रमुख चंद्रशेखर राव देश में चमत्कार की उम्मीद लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में चमत्कार की जरूरत है.
वहीं मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राजनीति में एक दूसरे के साथ मिलकर काम करना पड़ता है. हमारे सभी पार्टियों के साथ अच्छे रिश्ते हैं. हम साथ मिलकर काम करने तो तैयार हैं.
केसीआर और ममता की मुलाकात के बाद ये तो साफ है कि ये लोग गैर कांग्रेस गैर बीजेपी मोर्चे की संभावना तलाश रहे हैं. फिलहाल इसमें ज्यादा क्षेत्रीय क्षत्रप शामिल नहीं हैं लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि कई और छोटे दल इस मोर्चे में शामिल हो सकते हैं.
पश्चिम बंगाल में 42 सीट हैं जिसमें ममता बनर्जी के पास 34 हैं. तेलंगाना में 17 सीट है, 11 टीआरएस के पास है. इस मोर्चे में ओवैसी से लेकर हेमंत सोरेन और नवीन पटनायक जैसे मजबूत क्षेत्रीय नेता शामिल हो सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)